How To Start A Plant Rental Businesses: अभी के वक्त में लगातार हरियाली खत्म होती जा रही है। इसी के चलते लोग कोशिश करते हैं कि यह हरियाली बचाकर रखी जाए और इसको पसंद भी किया जाता है। लेकिन बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जो पौधों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते। इसी के चलते काफी लोग रेंट पर पौधे खरीदते हैं। इसीलिए इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है और अगर आप इसका बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें काफी अच्छा मुनाफा भी हो सकता है।
अभी के वक्त में इस बिजनेस के डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। ऑफिस से लेकर होटल, इवेंट्स और घरों में भी लोग ऐसे प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं। इसीलिए अब आप अगर कम लागत के साथ में एक ग्रीन और सस्टेनेबल बिजनेस करना चाह रहे हैं तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। जिसमें आपको प्लांट रेंटल बिजनेस के बारे में बताया जा रहा है।
प्लांट रेंटल बिज़नेस क्या है? (What Is Plant Rental Business)
अभी के वक्त में प्लांट रेंटल बिजनेस के बारे में शायद ही लोग जानते होंगे। हम आपको बता दें कि बिजनेस के जरिए आप लोगों से लेकर कंपनियों और इवेंट ऑर्गेनाइजर्स को पौधे किराए पर देते हैं। आप छोटे-छोटे गमले से लेकर बड़े-बड़े डेकोरेटिव प्लांट्स को भी कुछ वक्त के लिए लोगों को किराए पर देते हैं और उसके बदले पैसे भी लेते हैं।
क्यों करें प्लांट रेंटल बिजनेस? (Why We Start Plant Rental Business)
- हरियाली लोगों को पसंद आ रही है।
- कम लागत में शुरू किया जा सकता है।
- बार-बार इससे मुनाफा मिलेगा।
- यह बिजनेस इको फ्रेंडली है।
- अच्छा प्रॉफिट भी मिल जाएगा।
मार्केट रिसर्च करें (Market Research)
अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको सबसे पहले उस बिजनेस की मार्केट को रिसर्च करना होता है। आपको पता करना होता है कि आपके शहर या फिर इलाके में इस बिजनेस की डिमांड कहां और कितनी है।
- कॉर्पोरेट ऑफिस
- होटल और रेस्टोरेंट
- शादी और इवेंट प्लानर्स
- शॉपिंग मॉल्स
- घर सजाने वाले लोग
किन-किन पौधों की डिमांड है? (Which Plants In Demands)
अभी के वक्त में लोग ऐसे पौधे लगाना ज्यादा पसंद करते हैं जो दिखने में बहुत ही सुंदर लगे। साथ ही जिनकी देखभाल आसानी से हो जाए। नीचे हम आपको कुछ ऐसे पौधे बता रहे हैं जिनको ऑफिस से लेकर घरों में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और दिखने में भी यह सुंदर होते हैं।
- मनी प्लांट
- स्नेक प्लांट
- पीस लिली
- ऐरेका पाम
- फिकस प्लांट
- बोनसाई
- इंडोर सक्यूलेंट्स
- टेबल टॉप प्लांट्स
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजें ( Important Things)
- पौधे और गमले: 50-100 पौधों से शुरुआत करें।
- नर्सरी से संपर्क: नर्सरी से संपर्क करके सस्ते पौधे खरीदे।
- गमले और स्टैंड: डेकोरेटिव गमलों को खरीदें।
- पानी देने और सफाई की सर्विस: बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो पौधों की देखभाल करने में असक्षम होते हैं तो आपको यह सर्विस भी प्रोवाइड करनी चाहिए।
- ट्रांसपोर्टेशन का इंतज़ाम: ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था करें जिससे कि पौधों को ग्राहक के पास पहुंचा जा सके।
- प्लांट केयर स्टाफ: अगर आपका बिजनेस बढ़ता है तो दो से तीन लोगों को हायर भी कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन और जरूरी लाइसेंस (Registration & License)
वैसे तो आप अगर कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो आपके छोटे-मोटे रजिस्ट्रेशन या फिर जरूरी लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती ही है। लेकिन अगर आप प्लांट रेंटल बिजनेस शुरू कर रहे हैं और वह भी छोटे स्तर पर कर रहे हैं तो आपको इसके लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन और जरूरी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन बड़े स्तर पर इसके लिए आवश्यकता होती है।
- GST रजिस्ट्रेशन
- बिज़नेस नाम रजिस्ट्रेशन (अगर ब्रांड बनाना है)
- लोकल नगर पालिका से अनुमति
बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट और कमाई (Investment & Profit)
प्लांट रेंटल बिजनेस में आपको शुरुआती इन्वेस्टमेंट नीचे दिए गए तरीके से करना होगा।
- पौधे और गमले: ₹20,000 – ₹50,000
- ट्रांसपोर्ट का खर्च: ₹5,000 – ₹10,000
- मार्केटिंग और वेबसाइट: ₹5,000 – ₹15,000
कमाई कैसे होगी?
- अब बात आती है कि आखिरकार आप अपने पौधों को कैसे बेचेंगे:
- जैसे एक पौधे को आप ₹100–₹500 प्रति महीना किराए पर दे सकते हैं।
- अगर इवेंट्स के लिए आप पौधे दे रहे हैं तो एक दिन का किराया ₹50–₹200 बनता है।
- अगर आपके पास में 100 पौधे हैं और आप हर महीने का 70% रेंट पर दे देते हैं तो आप महीने के ₹15,000 से ₹30,000 आराम से कमा सकते हैं।
प्रमोशन (Promotion)
- आप एक वेबसाइट तैयार कर सकते हैं और बढ़िया तरीके से SEO के साथ में आप वेबसाइट ड्राइंग करवा कर प्लांट रेंटल बिजनेस को और भी ज्यादा आगे बढ़ा सकते हैं।
- इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आप अपने बिजनेस की प्रमोटिंग कर सकते हैं। साथ ही अपने खूबसूरत पौधों की तस्वीरों को शेयर कर सकते हैं।
- इवेंट प्लानर्स और डेकोरेटर्स से टाई-अप करें।
- रेफरल प्रोग्राम शुरू करें – जो ग्राहक नए ग्राहक लाए, उन्हें डिस्काउंट दें।
सर्विस के साथ क्या-क्या देना चाहिए?
- पौधों की देखभाल (हर हफ्ते एक विजिट)
- गमला टूटा या पौधा मरा तो फ्री रिप्लेसमेंट
डेकोरेशन के लिए थीम प्लांट पैकेज (जैसे शादी या ऑफिस इवेंट के लिए खास डिजाइन)
- प्लांट पैकेज्स बना सकते हैं
- होम पैकेज – 5 इंडोर प्लांट्स ₹499/महीना
- ऑफिस पैकेज – 15 प्लांट्स ₹1499/महीना
- इवेंट पैकेज – एक दिन के लिए 30 प्लांट्स ₹2000
Read More: How To Start Masala Making Business? | मसाले बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
कुछ और कमाई के तरीके
- पौधों की बिक्री की जा सकती है।
- DIY गमले और स्टैंड बेच सकते हैं।
- ऑनलाइन प्लांट केयर क्लासेस भी चला सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
Plant Rental Business एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें अभी के समय पर कंपटीशन काम है और इन्वेस्टमेंट भी बेहद कम लगाकर इससे बहुत ही बढ़िया कमाई की जा सकती है। लेकिन आपको इसमें थोड़ी सी मेहनत, प्लानिंग और क्रिएटिविटी दिखानी होगी तो आप हर महीने का इस बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा कमा पाएंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
प्लांट रेंटल बिज़नेस क्या होता है और यह कैसे काम करता है?
प्लांट रेंटल बिजनेस के जरिए आप ऑफिस, इवेंट्स और होटल से लेकर घरों में किराए पर पौधे देते हैं। यह सर्विस कुछ दिनों, अब तो या फिर मीना की होती है। आप इसकी रखरखाव की जिम्मेदारी भी खुद लेते हैं।
प्लांट रेंटल बिजनेस को शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता है?
प्लांट रेंटल बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज़मीन (नर्सरी), गमले, पौधे (indoor और outdoor दोनों), खाद, पानी की सुविधा और एक ट्रांसपोर्ट/डिलीवरी सिस्टम की ज़रूरत होती है। शुरू में आप काम पौधों के साथ शुरू करें।
प्लांट रेंटल की कीमत कैसे तय की जाती है?
यह पौधों के आकार, किस्म (जैसे मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, एरेका पाम), ड्यूरेशन (सप्ताह/महीना), और मेंटेनेंस पर डिपेंड करता है। वैसे देखा जाए तो ₹50 से लेकर ₹500 प्रति पौधा दिया जाता है।
प्लांट रेंटल बिजनेस में ग्राहक कहां से मिलते हैं?
कॉरपोरेट ऑफिस, बैंक, रेस्टोरेंट, शादी/इवेंट प्लानर, होटल्स और घरों में सजावट के लिए पौधों की जरूरत पड़ती है। अब सोशल मीडिया या फिर लोकल लिस्टिंग के अलावा Google My Business के जरिए ग्राहक ढूंढ सकते हैं।
क्या प्लांट रेंटल बिज़नेस में मेंटेनेंस सर्विस भी देनी पड़ती है?
हां, ज्यादातर कस्टमर पौधों की देखभाल खुद करना नहीं चाहते हैं और इसी वजह से पौधों की watering, cleaning, re-potting, और replacement जैसी मेंटेनेंस सर्विस देना बहुत जरूरी हो जाता है। आपकी ब्रांड की वैल्यू भी बढ़ जाती है।