How To Start Toy Making Business: बच्चों को शुरू से ही खिलौने काफी ज्यादा पसंद होते हैं। जो बचपन का बहुत ही खूबसूरत दूर होता है जिसमें लोग खिलौनों के साथ खेलते हैं। लेकिन पहले के जमाने में तो मिट्टी के और नॉर्मल खिलौने मिलते थे। हालांकि अभी के दौर में बच्चों के लिए अलग-अलग तरीके के खिलौने प्रोवाइड किए जाते हैं। जिनको देख कर बच्चे काफी ज्यादा उत्साहित भी हो जाते हैं।
इसीलिए खिलौने की मांग हर समय मार्केट में बनी रहती है और अलग-अलग प्रकार के खिलौने बच्चों के लिए आते हैं। इसीलिए खिलौने बनाने का बिजनेस (Toy Manufacturing Business) काफी ज्यादा बेहतरीन साबित हो सकता है और आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसी के बारे में बताने वाले हैं। खिलौने के बिजनेस के बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी के वक्त में भारतीय सरकार भी “वोकल फॉर लोकल” और “मेक इन इंडिया” जैसे अभियानों को चला रही है। जिसके तहत देसी खिलौने का निर्माण किया जा रहा है और इसकी बढ़ोतरी काफी ज्यादा हो चुकी है। इसीलिए अगर आप कम निवेश में एक क्रिएटिव बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकता है।
क्यों बढ़ रही है खिलौनों की मांग? (Why is Toy Demand Increasing?)
- अभी के वक्त में ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए सुरक्षित और एजुकेशनल खिलौने लेते हैं।
- मेड इन इंडिया खिलौने ज्यादा तेजी से बिक रहे हैं।
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए घरेलू खिलौने को एक इंटरनेशनल पहचान मिली है।
- त्योहारों से लेकर गिफ्ट और बर्थडे पार्टी के लिए भी साल भर लोग खिलौने खरीदते हैं।
खिलौने बनाने का बिजनेस करने के फायदे (Benefits of Toy Business)
- खिलौने के बिजनेस को आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं।
- खिलौने में हर उम्र के लोगों के लिए बहुत ही आसानी से प्रोडक्ट बना सकते हैं।
- इसके लिए कच्चा माल भी बहुत आसानी से मिल जाता है।
- सरकार की तरफ से भी आपको सहायता मिल जाएगी।
- खिलौनों को एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
कौन-कौन से खिलौने बनाए जा सकते हैं? (Types of Toys You Can Make)
अभी के वक्त में मार्केट में कई प्रकार के खिलौने आ चुके हैं और हम आपको नीचे कई सारी केटेगरी भी बता रहे हैं जिसके जरिए आप समझ सकते हैं कि आपको कौन से खिलौने बनाने चाहिए।
- लकड़ी के खिलौने (Wooden Toys)
- कपड़े और ऊन से बने सॉफ्ट टॉय (Soft Toys)
- प्लास्टिक खिलौने (Plastic Toys)
- एजुकेशनल टॉयज (Educational Toys)
- पज़ल्स, गेम्स और DIY सेट
- इको-फ्रेंडली और हैंडमेड खिलौने
कैसे करें शुरुआत? (How to Start the Toy Business)
बाजार की रिसर्च करें (Do Market Research)
सबसे पहले तो आपको बाजार में जाकर थोड़ी सी रिसर्च करनी होगी। जैसे टारगेट एरिया में किस तरीके के खिलौने बिक रहे हैं। एजुकेशनल से लेकर सॉफ्ट और लकड़ी वाले खिलौने भी आजकल मिलते हैं।
आपको यह भी बाहर जाकर जानना होगा कि कौन-कौन सी कंपनियां पहले से ही मार्केट में उतरी हुई है। उनकी क्वालिटी से लेकर कीमत और बिक्री को भी आपको ध्यान में रखना है।
बिजनेस प्लान तैयार करें (Make a Business Plan)
इसके बाद में आप कोई अगर बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको एक प्लान बनाने की जरूरत होती है। आपको यह सोचना होगा कि किन खिलौनों से आप शुरुआत करेंगे और आपकी कितनी यूनिट बनाई जाएगी। उनको आप कहां पर भेजेंगे और आप अपने अंडर कितना स्टाफ रखेंगे। इन सब चीजों की आपको प्लानिंग करनी होगी।
जरूरी मशीनें और कच्चा माल (Required Machines and Raw Materials)
अब बात आ जाती है कि खिलौने हाथ से तो बनेंगे नहीं उनके लिए मशीन और कच्चा माल चाहिए होगा। हम आपको नीचे और लिस्ट दे रहे हैं कि आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी। अगर आपको लकड़ी या फिर प्लास्टिक के खिलौने बनाते हैं तो नीचे हमने आपको लिस्ट दे दी है कि आप किन चीजों से इसको बना सकते हैं।
- कटर मशीन
- मोल्डिंग मशीन
- ड्रिल मशीन
- पॉलिशिंग टूल्स
- पेंटिंग सामग्री
- पैकिंग मशीन
कच्चा माल:
- लकड़ी
- प्लास्टिक
- कपड़ा
- ऊन
- रंग
- पेपर
- बॉक्स
सॉफ्ट टॉय के लिए:
- सिलाई मशीन
- कपड़े
- फाइबर स्टफिंग
- धागे
- बटन
लागत कितनी आएगी? (What is the Cost to Start?)
अब सबसे बड़ी बात आ जाती है कि इस बिजनेस में कितनी लागत लग सकती है। इसीलिए अगर आप घर से यह छोटे लेवल पर इस बिजनेस को शुरू करना चाह रहे हैं तो आप कम लागत में इसको कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एक यूनिट बनाकर काम करने जा रहे हैं तो आपके लिए हमने नीचे एक बढ़िया बजट तैयार किया है। बढ़िया आप समझ पाएंगे कि आप इस बिजनेस में कितनी लागत लगा सकते हैं।
- मशीन और उपकरण – ₹40,000 – ₹1,50,000
- कच्चा माल – ₹20,000 – ₹50,000
- श्रमिक/स्टाफ – ₹10,000 – ₹30,000 प्रति माह
- किराया/बिजली आदि – ₹5,000 – ₹15,000
इस हिसाब से अगर देखा जाए तो कुल मिलाकर खिलौने बनाने की बिजनेस में आपकी लागत तकरीबन ₹80,000 – ₹2.5 लाख तक लग जाएगी।
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (Licenses and Registration)
कोई भी व्यापार शुरू करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि उसके लिए आपको किन लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी। हम आपको नीचे खिलौने बनाने के बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बारे में बता रहे हैं।
- MSME रजिस्ट्रेशन
- GST नंबर
- BIS प्रमाणपत्र
- ब्रांड ट्रेडमार्क
खिलौनों की बिक्री कहां करें? (Where to Sell the Toys?)
- लोकल मार्केट और खिलौने की दुकानों पर इसकी बिक्री की जा सकती है।
- स्कूल से लेकर प्ले स्कूल और डे केयर सेंटर में भी आप बेच सकते हैं।
- मेलों और एग्जीबिशन में भी आप अपने खिलौने लगा सकते हैं।
- Amazon, Flipkart, Meesho, Etsy जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करें।
- Instagram, Facebook, WhatsApp सोशल मीडिया पर भी प्रमोट कर सकते हैं।
ब्रांडिंग और मार्केटिंग (Branding and Marketing)
अब सबसे बड़ी बात आती है ब्रांडिंग और मार्केटिंग की। अगर कोई भी बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग बहुत ज्यादा जरूरी है। नीचे हम आपको कुछ पॉइंट्स दे रहे हैं इसके हिसाब से आप पता कर पाएंगे कि आपको ब्रांडिंग और मार्केटिंग कैसे करनी है।
- सबसे पहले तो आपको खिलौने के बिजनेस का नाम और लोगो बनाना है।
- सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरों के जरिए आप प्रमोट कर सकते हैं।
- त्योहारों पर ऑफर निकाल सकते हैं और पैकिंग भी डिजाइन कर सकते हैं।
- पैकेजिंग को सुंदर और सेफ बनाना बहुत जरूरी है।
- अपने ग्राहक से फीडबैक जरूर ले और प्रोडक्ट में सुधार करें।
Read More: How To Start Cotton Buds Manufacturing Business? | कॉटन बड्स बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
कितना मुनाफा हो सकता है? (Profit Margin in Toy Business)
अब जब भी कोई बिजनेस शुरू करने जाते हैं तो मन में यही ख्याल आता है कि इसमें कितना प्रॉफिट होगा। तो यहां पर हम आपको खिलौने के बिजनेस में आपको कितना मुनाफा हो सकता है इसका पूरा मार्जिन बताने वाले हैं। बता दे की खिलौने के ऊपर 30% से लेकर 70% तक का मुनाफा मिल सकता है।
अगर हम उदाहरण के तौर पर देखें तो आपका एक खिलौना बनाने में ₹50 खर्च हुआ। लेकिन आपने उसको मार्केट में ₹120 में बेच दिया तो आपको ₹70 का मुनाफा हो गया। इस हिसाब से अगर एस्टीमेट लगाया जाए तो आप अगर महीने के 500 खिलौने बेच देते हैं तो ₹35000 तक की कमाई कर सकते हैं।
Read More: How To Start Soap Manufacturing Business? | साबुन बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें
निष्कर्ष (Conclusion)
खिलौने बनाना सिर्फ एक व्यापार नहीं है बल्कि एक क्रिएटिविटी है। लेकिन इस व्यापार में आपको थोड़ी सी मेहनत और सही प्लानिंग करनी होगी। अभी आगे चलकर आप अपने इस बिजनेस में सफल हो पाएंगे और आपको क्वालिटी कभी बहुत ज्यादा ध्यान रखना है। हमारी यही उम्मीद है कि अगर आपको इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो अच्छी कमाई करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
क्या खिलौने बनाने का बिजनेस घर से किया जा सकता है?
हां, सॉफ्ट टॉय और लकड़ी के खिलौने आप घर से ही बनना शुरू कर सकते हैं और इसके लिए मशीनें ज्यादा जगह भी नहीं घेरती हैं।
क्या खिलौनों के लिए BIS प्रमाणपत्र जरूरी है?
हां, अगर आप 14 साल से कम की उम्र के बच्चों के लिए खिलौने बना रहे हैं तो आपको BIS (IS 9873) प्रमाणपत्र लेना पड़ेगा।
क्या ये बिजनेस महिलाओं के लिए अच्छा है?
हां, यह एक क्रिएटिविटी का काम है और इसको महिलाएं घर से भी कर सकती हैं। सॉफ्ट टॉय और क्राफ्ट टॉय के लिए यह बिजनेस महिलाओं के लिए बेहतरीन है।
क्या सरकार से कोई मदद मिलती है?
अगर आप MSME में रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो आपको लोन, ट्रेनिंग और सब्सिडी जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकता है।
क्या खिलौने विदेशों में भी एक्सपोर्ट किए जा सकते हैं?
हां, अगर आप यूनिक और क्वालिटी वाले खिलौने बना रहे हैं तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए विदेशों में भी अपने खिलौने भेज सकते हैं।