How To Start Sanitary Pad Making Business? | सैनेटरी पैड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

How To Start Sanitary Pad Making Business: अभी के वक्त में महिलाएं अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर काफी ज्यादा जागरूक रहती हैं। अब सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि गांव में भी सैनिटरी पैड का इस्तेमाल किया जाता है। लगातार इसकी मांग तेजी से बढ़ती जा रही है और यह सिर्फ सामाजिक तौर पर काम नहीं आता बल्कि इसका बिजनेस भी काफी मुनाफेदार हो सकता है।

इसीलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि सैनिटरी पैड का बिजनेस कैसे किया जा सकता है। इसी के अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि इस बिजनेस को कैसे आप एक छोटी स्तर पर भी अच्छे खासे तौर पर शुरू कर सकते हैं। हर एक जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगी।

Table of Contents

बाजार की मांग और मुनाफा (Market Demand and Profit)

अभी के वक्त में काफी सारी महिलाएं ऐसी हैं जिनका आज भी सैनिटरी पैड आसानी से नहीं मिल पाता है। शेरों के अंदर दो ब्रांडेड प्रोडक्ट मिल जाते हैं लेकिन गांव वाले इलाकों में महिलाएं सस्ते और लोकल चीजों को चुन लेती है। इसीलिए अगर लोकल लेवल पर सुरक्षित और सस्ती चीज बनाई जाए तो यह काफी बढ़िया हो सकता है। इसीलिए अगर आप इस बिजनेस को सही तरीके से शुरू करते हैं तो महीने का ₹50,000 से ₹1 लाख तक कमा पाएंगे।

जरूरी जानकारी और योजना (Planning & Initial Knowledge)

सैनिटरी पैड के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इसकी बेसिक जानकारी प्राप्त कर लेनी है। जिसमे पैड कैसे बनते हैं, कौन-कौन से कच्चे माल लगते हैं, कौन सी मशीन चाहिए होती है और मार्केटिंग कैसे करनी है। इसके अलावा यूट्यूब या फिरबल MSME (माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज) के किसी ट्रेनिंग प्रोग्राम से इसकी ट्रेनिंग भी ले सकते हैं।

जरूरी सामग्री और मशीनें (Required Materials and Machines)

अब बात आती है कि सैनिटरी पैड बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी और किन मशीनों की जरूरत होगी। तो हमने कच्चे माल और मशीनों की पूरी लिस्ट नीचे दे दी है।

कच्चा माल (Raw Material):

  • Absorbent sheet (Absorbent paper)
  • Non-woven fabric
  • PE film (Leak-proof layer)
  • Glue (गोंद)
  • Release paper (स्टीकर वाली परत)
  • Packing material (रैपर)

मशीनें (Machines):

  • Semi-automatic या fully-automatic sanitary pad making machine
  • Sealing machine (सील करने की मशीन)
  • Sterilizer (साफ-सफाई के लिए)
  • Dryer (सुखाने की मशीन)
  • Packing machine (पैड को पैक करने के लिए)

निवेश और लागत (Investment and Cost)

अगर आप सेनेटरी पैड बनाने का बिजनेस एक छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम से कम ₹3 लाख से ₹7 लाख तक का निवेश करना पड़ेगा। नीचे पॉइंट्स में हमने आपको बता दिया है कि किन चीजों पर आपका कितना खर्चा आएगा।

  • मशीन की कीमत – ₹2 से ₹5 लाख (सेमी ऑटोमैटिक के लिए)
  • कच्चा माल – ₹50,000 से ₹1 लाख (पहले महीने के लिए)
  • पैकेजिंग और ब्रांडिंग – ₹20,000 से ₹50,000
  • मार्केटिंग – ₹10,000 से ₹20,000

जगह और संसाधनों की जरूरत (Space and Resources Needed)

सैनिटरी पैड बनाने के बिजनेस को आप अगर छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो आपको कम से कम 500 स्क्वायर फीट की जगह चाहिए होगी। इसके अलावा बिजली से लेकर पानी और साफ सफाई की सुविधा भी होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह हेल्थ प्रोडक्ट है।

अगर आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन से अपने बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपको तीन से चार लोगों की जरूरत होगी।

रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस (Registration and License)

अब बात आती है रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की। जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस जान लेना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। नीचे हमने आपको इस बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बारे में बता दिया है।

  1. Udyam Registration (MSME): सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए
  2. GST Registration: अगर आपकी इनकम ₹20 लाख से ज्यादा होती है
  3. Trade License: स्थानीय नगर निगम से
  4. BIS Certification: अगर आप क्वालिटी सर्टिफिकेशन चाहते हैं।
  5. Drug and Cosmetics Act के तहत अनुमति: क्योंकि ये हेल्थ-प्रोडक्ट्स होते हैं।

Read More: How To Start Paper Plate Manufacturing Business? | पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

सैनिटरी पैड बनाने की प्रक्रिया (Sanitary Pad Manufacturing Process)

  1. सबसे पहले absorbent लेयर को काटकर उसके ऊपर gel और absorbent powder डालना है।
  2. फिर ऊपर और नीचे non-woven fabric लगाकर shape देना है।
  3. बाद में पैड को किनारों से सील करना है, जिससे कोई रिसाव न हो।
  4. हर पैड को साफ और जर्म फ्री बनाने के लिए sterilize करना बहुत जरूरी है।
  5. पैड को wrapping करके पैक कर देना है।

मार्केटिंग और ब्रांडिंग (Marketing & Branding)

किसी भी बिजनेस के लिए मार्केटिंग और ब्रांडिंग बहुत ज्यादा जरूरी होती है। व्यापार की सफलता इसी बात पर डिपेंड करती है कि आप किस तरीके से और किस स्ट्रेटजी के साथ में अपने प्रोडक्ट को बेचते हैं। हमने नीचे आपको कुछ आसान और असरदार तरीके बताए हैं जिससे कि आप अपने व्यापार में अच्छा मुनाफा कर पाएंगे।

  1. महिलाओं के समूहों, NGOs और स्कूल-कॉलेज से कांटेक्ट कर सकते हैं।
  2. Instagram, Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन कर सकते हैं।
  3. लोकल मेडिकल स्टोर और किराना की दुकानों से भी पार्टनरशिप कर सकते हैं।
  4. अपने प्रोडक्ट की कीमत शुरू में काम रखें जिससे कि लोग इसको इस्तेमाल कर सके।
  5. अपने ब्रांड का नाम रखकर सस्ते पैक में 6 या 10 पैड का पैकेट तैयार कर सकते हैं।

सरकारी सहायता और योजनाएं (Government Help & Schemes)

अभी के वक्त में भारत सरकार के अलावा कई सारी राज्य सरकार भी महिलाओं की हेल्थ या फिर रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है। इसीलिए आपको इस तरीके के प्रोजेक्ट पर सब्सिडी मिल सकती है। नीचे हमने आपको कुछ योजना बता दी है जिसके तहत आप लाभ उठा सकते हैं।

  • PMEGP (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम)
  • NSIC Training Program
  • Startup India योजना
  • Women Entrepreneurship Platform (WEP)
  • संभावनाएं और जोखिम (Opportunities & Risks)

अभी के वक्त में सैनिटरी पैड की मांग बहुत ज्यादा बढ़ती चली जा रही है और इसी के चलते आने वाले समय में यह बिजनेस और भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसीलिए आप अपने बिजनेस में गुणवत्ता का ध्यान रखें और अच्छी ब्रांडिंग जरूर करें। प्रचार का भी बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा।

लेकिन सैनिटरी पैड बनाने के बिजनेस में काफी ज्यादा जोखिम भी है। दरअसल पहले से ही मार्केट में कई सारे ब्रांड है जो सैनिटरी पैड बना रहे हैं। साथ ही सही मार्केट अगर नहीं मिलती है तो स्टॉक रुक जाता है। अगर गुणवत्ता में कोई भी कमी आती है तो वह ब्रांड को बहुत ज्यादा नुकसान भी हो सकता है। इसीलिए बहुत ध्यानपूर्वक इस बिजनेस को आपको करना पड़ेगा।

Read More: How To Start Petha Making Business? | पेठा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आपको समझ में बदलाव चाहिए और साथ ही आप अच्छा खासा मुनाफा भी चाहते हैं, तो सैनिटरी पैड बनाने का बिजनेस आपके लिए बहुत ही बढ़िया साबित हो सकता है। इसीलिए अगर आप इसको सही योजना और बेहतरीन ब्रांडिंग के साथ में शुरू करते हैं तो जल्दी ही आपका व्यापार ऊंचाइयां छूने लगेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

क्या सैनिटरी पैड बनाने के लिए किसी खास डिग्री की जरूरत है?

नहीं, इसके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती। बस आपको बेसिक ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी।

क्या सरकार से फंडिंग मिल सकती है इस बिजनेस के लिए?

हां, PMEGP और अन्य योजनाओं के जरिए आप सब्सिडी या फिर लोन ले सकते हैं।

सैनिटरी पैड का एक पैकेट बनाने में कितना खर्च आता है?

एक पैड का खर्च ₹1.5 से ₹2 तक आता है। तो उस हिसाब से 6 पैड के पैकेट का कुल खर्च ₹10–₹12 तक आ जाएगा है।

क्या मैं घर से भी यह बिजनेस शुरू कर सकता हूं?

हां, अगर आपके पास में पर्याप्त जगह है और मशीन लगाने की भी सुविधा है तो आप घर से ही इस बिजनेस को आराम से शुरू कर सकते हैं।

कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है इस बिजनेस में?

अगर आप अच्छी ब्रांडिंग करते हैं और बिक्री बढ़िया होती है तो 40% तक का प्रॉफिट हो सकता है।

मेरा नाम मनीष स्वामी है। मैं पिछले 3 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं। एजुकेशन से लेकर एंटरटेनमेंट और बिजनेस पर मेरी अच्छी पकड़ है। मैं कोशिश करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए जो भी आर्टिकल है वो लोगों को पसंद आए और पूरी जानकारी भी लोगों तक पहुंचे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment