Tamannaah Bhatia: 15 की उम्र में शुरु की एक्टिंग, एक आइटम सॉन्ग से रातों-रात छाई ये एक्ट्रेस

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया भारत की एक मशहूर अभिनेत्री है। जिन्होंने मुख्य तौर पर तेलुगू से लेकर तमिल और हिंदी सिनेमा में बेहतरीन काम किया। आज हम आपको तमन्ना भाटिया के बारे में और उनके जीवन से जुड़े हर एक तथ्य के बारे में बताने वाले हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से उनके बारे में हम आपको छोटी से बड़ी जानकारी बताएंगे।

Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया का जन्म (Tamannaah Bhatia Birth)

तमन्ना भाटिया बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज करती हैं। उनका जन्म 21 दिसंबर 1989 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 15 साल की उम्र में कर दी थी।

Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया का परिवार (Tamannaah Bhatia Family)

अगर हम तमन्ना भाटिया के परिवार की बात करें तो आपको बता दें कि उनके माता-पिता के साथ में उनका एक बड़ा भाई भी है। जहां उनके पिता का नाम संतोष भाटिया है तो मां का नाम रजनी भाटिया है। उनके भाई का नाम आनंद भाटिया है।

अगर हम तमन्ना भाटिया के पिता संतोष भाटिया की बात करें तो वह एक हीरा व्यापारी है। अभिनेत्री की मां रजनी भाटिया एक हाउसवाइफ है और उनके भाई एक डॉक्टर हैं। आनंद भाटिया अमेरिका में रहकर अपनी डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

Read More: How To Start Paper Plate Manufacturing Business? | पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया की पढ़ाई (Tamannaah Bhatia Education)

अगर हम तमन्ना भाटिया की एजुकेशन की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई मुंबई के मानेकजी कपूर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से पूरी की है। इसके बाद में उन्होंने मुंबई के नेशनल कॉलेज से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ओपन से की। वह सिर्फ ग्रेजुएट है।

Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया का संघर्ष (Tamannaah Bhatia Struggle)

  • अब हम बात करते हैं की तमन्ना भाटिया ने अपने पूरे करियर में कितना संघर्ष किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभिनेत्री सिर्फ 13 साल की उम्र से ही एक्टिंग सीखना शुरू कर चुकी थी। उन्होंने पृथ्वी थिएटर में भी काम किया हुआ है।
  • जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2005 में तमन्ना भाटिया ने हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चल पाई थी।
  • जब तमन्ना भाटिया को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाया। यहां पर उनको सफलता भी प्राप्त हुई।
  • तमन्ना भाटिया को साल 2007 में तेलुगु फिल्म हैप्पी डेज और तमिल फिल्म कल्लूरी से एक खास पहचान मिली। इन फिल्मों से उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह बना ली थी।
  • हालांकि तमन्ना भाटिया मुंबई के रहने वाली थी और इसीलिए साउथ की भाषाओं को सिखाने में उनका काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहां की भाषा और संस्कृति से तालमेल बिठाने में भी उनका काफी परेशानी हुई।
  • बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक बड़े साउथ स्टार ने एक सीन न करने के चलते तमन्ना भाटिया को फिल्म से निकाल देने की धमकी दे डाली थी। हालांकि अगले ही दिन एक्ट्रेस से उस एक्टर ने माफी मांग ली थी।
  • तमन्ना भाटिया के करियर में टर्निंग पॉइंट कब आया जब बाहुबली: द बिगिनिंग फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। जिसके चलते एक्ट्रेस को टाइप कास्ट करना बंद कर दिया और उन्हें अलग-अलग अवसर प्राप्त होने लगे।
  • इसके बाद तमन्ना भाटिया ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की और अजय देवगन के साथ फिल्म हिम्मतवाला में नजर आई। पहले ही यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। साथ ही उनका हिंदी कैरियर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मुकाबले इतना अच्छा नहीं रहा।
  • लेकिन अभी के वक्त में तमन्ना भाटिया बॉलीवुड में भी अपनी एक खास जगह बना चुकी है। सिर्फ फिल्में ही नहीं करती है बल्कि वेब सीरीज से लेकर आइटम सोंग्स के लिए भी जानी जाती है।
Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया का करियर (Tamannaah Bhatia Career)

जानकारी के लिए आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया ने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 15 साल की उम्र में साल 2005 से ही करती थी। उन्होंने अपनी पहली फिल्म साल 2005 में की थी जिसका नाम चांद सा रोशन चेहरा है। यह एक हिंदी फिल्म थी जो सफल नहीं हो पाई थी। लेकिन इसके बाद तमन्ना भाटिया ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया और यहां पर अपार सफलता हासिल की। नीचे हम आपको तमन्ना भाटिया की सभी फिल्मों की लिस्ट दे रहे हैं।

तमन्ना भाटिया ने सबसे पहले चांद सा रोशन चेहरा में काम किया था जो साल 2005 में आई थी। इसी साल उनकी तेलुगू फिल्म श्री भी रिलीज हुई थी। 2006 में तमिल फ़िल्म केडी, साल 2007 में तमिल फिल्म व्यापारी, तेलुगु फिल्म हैप्पी डेज, तमिल फ़िल्म कल्लूरी थी।

Read More: Priyanka Chopra: कभी नक्सलवाद का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस, आज बन चुकी है हॉलीवुड की क्वीन

इसके बाद साल 2008 में तेलुगु फिल्म कालीदासु, तेलुगु फिल्म रेडी, तमिल फ़िल्म नेत्रु इंद्रु नालाई, तेलुगु फिल्म निन्ना नेदु रेपु। 2009 में पड़िक्कदावन, कोन्चेम इष्टम कोन्चेम कष्टम, अयन, आनंद तांडवम, कंदन काधलाई थी।

Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia

साल 2010 में पैया, सुरा, थिललंगडी थी। 2011 में सिरुथई, को, 100% लव, बद्रीनाथ, वेंघाई, ओसरवेल्ली थी। 2012 में राचा, एंडुकंते प्रेमंता, रिबेल, कैमरामैन गंगाथो रामबाबू थी।

साल 2013 में हिम्मतवाला, तड़खा में नज़र आईं। 2014 में वीरम, हमशक्लस, अल्लुदु सीनू,, एंटरटेनमेंट, आगादु में दिखीं। 2015 में नन्नबंदा, बाहुबली: द बिगिनिंग, वासुवुम सरवननुम ओन्ना पड़िचवंगा, साइज जीरो, इंजी इडुप्पझगी, बंगाल टाइगर में काम किया।

साल 2016 में स्पीडुन्नोडु, ऊपिरी, थोजह, धर्मा दुरई, रणवीर चिंग रिटर्न्स, देवी, कत्थी सन्दई, में नज़र आईं। 2017 में बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न, अनबनवन असाधवन अदंगधवन, जय लव कुश, स्केच में दिखीं।

तमन्ना भाटिया को साल 2018 में आबक, ना नूवे, नेक्स्ट एंटि?, केजीएफ: चैप्टर 1 में दिखीं। 2019 में एफ2: फन एंड फ्रस्ट्रेशन, देवी 2, खामोशी, सई रा नरसिम्हा रेड्डी, पेट्रोमैक्स में काम कर चुकी हैं। 2020 में सरिलरु नीकेव्वरु कैमियो किया।

इसके बाद तमन्ना भाटिया को साल 2021 में वेब सीरीज 11th अवर, नवंबर स्टोरी, सीटीमार, मास्ट्रो, अन्नत्थे, घनी में देखा गया। 2022 में एफ3: फन एंड फ्रस्ट्रेशन, बबली बाउंसर, प्लान ए प्लान बी में देखा गया। 2023 में जी करदा, लस्ट स्टोरीज 2, जेलर, भोले शंकर आखिरी सच बांदा में देखा जा चुका है।

तमन्ना भाटिया का करियर यही नहीं रुकता है इसके बाद उन्होंने साल 2024 में अरनमनई 4, वेदा, कनहैया, ओदर, स्त्री 2 में काम किया। फिर 2025 में ऑपरेशन वायलेंट, देवी 3 और माधवन काधल में भी काम कर चुकी है।

Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया की लव लाइफ (Tamannaah Bhatia Love Life)

अक्सर देखने के लिए मिलता है कि फिल्मी सितारों की लव लाइफ काफी ज्यादा चर्चा में बनी रहती है। ऐसा ही कुछ तमन्ना भाटिया के साथ में भी हुआ। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले कुछ वक्त तक वह विजय वर्मा को डेट कर रही थी जो एक बॉलीवुड एक्टर है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दोनों ने ही अपने रिश्ते की पुष्टि खुद की थी। खबर के अनुसार उन्होंने यह भी बताया था कि दोनों लास्ट स्टोरीज 2 की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे।

लेकिन आपको बता दें कि साल 2025 में होली से पहले ही दोनों की ब्रेकअप की खबर सामने आई और अब दोनों को साथ में देखा भी नहीं जाता है। इससे पहले तमन्ना भाटिया का नाम कई लोगों के साथ में जोड़ा जा चुका है जिसमें विराट कोहली से लेकर अब्दुल रज्जाक का नाम भी शामिल है।

विराट कोहली की बात करें तो आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि वह 2010 में एक एडवर्टाइजमेंट की शूटिंग के दौरान एक दिन के लिए विराट कोहली से मिली थी। लेकिन उसके बाद में उन दोनों की कभी भी कोई मुलाकात भी नहीं हुई और ना ही बात हुई है।

पाकिस्तान के क्रिकेटर अब्दुल रज़्ज़ाक़ की बात करें तो आपको बता दें की तमन्ना भाटिया के साथ उनकी शादी की खबर सामने आई थी। हालांकि इस खबर को तमन्ना भाटिया ने पूरी तरीके से गलत बता दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि यह मजाक में फैली हुई एक अफवाह है।

Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया से जुड़े विवाद (Tamannaah Bhatia Controversies)

अक्सर देखने के लिए मिलता है कि फिल्मी सितारे हो या फिर फेमस क्रिकेटर हर कोई अक्सर विवादों में आ जाता है। तमन्ना भाटिया के साथ में भी कुछ ऐसा ही हुआ और उनके नाम भी कई सारे विवाद शामिल है।

महादेव बेटिंग ऐप और ऑनलाइन गेमिंग: जानकारी के लिए आपको बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े हुए मामले में तमन्ना भाटिया का नाम सामने आया था। एक्ट्रेस पर यह भी आप थी कि इस ऐप से जुड़े हुए एक इवेंट में वह पहुंची थी। खबर के अनुसार इसके लिए उन्होंने मोटी रकम भी वसूली थी। उसी के चलते ED द्वारा उनसे पूछताछ भी की गई। लेकिन उन पर कोई भी आपराधिक आरोप नहीं है। हालांकि जो यह ऐप है और इसके मालिकों फॉर मनी लांड्रिंग ओर लोगों के साथ में धोखाधड़ी करने के आरोप भी लगाए जा चुके हैं।

मैसूर सैंडल सोप ब्रांड एंबेसडर: कर्नाटक सरकार की कंपनी कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड ने तमन्ना भाटिया को अपने ही मशहूर ब्रांड मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर बना दिया था। जिसके चलते काफी विवाद हुआ था। कन्नड़ के लोगों ने और सोशल मीडिया पर भी काफी सारे लोगों ने इसका विरोध किया था।

दरअसल लोगों का कहना था कि मैसूर सैंडल सोप कर्नाटक की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इसीलिए इस ब्रांड का चेहरा किसी कन्नड़ एक्ट्रेस को बनाना चाहिए था। लेकिन तमन्ना भाटिया तो एक हिंदी एक्ट्रेस हैं। लेकिन कर्नाटक के उद्योग मंत्री द्वारा इस फैसले का बचाव किया गया। उनका यह भी कहना था कि यह एक व्यावसायिक रणनीति है और इसका उद्देश्य सिर्फ ब्रांड की पहुंच को लोगों तक पहुंचाना है।

बाहुबली का एक सीन: फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ में प्रभास और तमन्ना भाटिया के बीच में एक सीन फिल्माया गया था। जिसके चलते काफी ज्यादा विवाद भी हुआ था। दरअसल इस सीन के दौरान प्रभास का किरदार तमन्ना के किरदार के कपड़े और मेकअप को हटा देता है।

लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस सीन को रेप ऑफ़ अवंतिका कहकर काफी ज्यादा रोल किया गया। हालांकि तमन्ना भाटिया ने इस सीन का बचाव किया था और कहा था कि लोग सबसे पवित्र चीजों को भी बहुत गलत नजरिए से देखते हैं।

स्कूल की किताब में चैप्टर: जानकारी के लिए आपको बता दें कि बेंगलुरु के एक सिंधी हाई स्कूल में सातवीं क्लास की एक किताब में तमन्ना भाटिया पर एक चैप्टर शामिल कर दिया गया था। जिसके चलते काफी ज्यादा विवाद भी देखने को मिला। बच्चों के माता-पिता ने इस पर आपत्ति जाहिर की। साथ ही कहा गया कि यह बच्चों के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।

Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया का इंस्टाग्राम (Tamannaah Bhatia Instagram)

तमन्ना भाटिया को इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव देखा जाता है और आपको बता दें कि और 28.4 मिलियन से भी ज्यादा उनके फॉलोअर्स हो चुके हैं। अक्सर वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़े हुई पोस्ट भी करती रहती है। फैंस उनकी हर एक पोस्ट को खूब पसंद करते हैं।

Tamannaah Bhatia
Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया की फीस और नेटवर्थ (Tamannaah Bhatia Fees & Net Worth)

अगर हम तमन्ना भाटिया की फीस और नेट वर्थ की बात करें तो आपको बता दें कि वैसे तो पूरी तरीके से सही आंकड़े पता लगाना बहुत मुश्किल है। ऐसा इसीलिए क्योंकि वक्त के साथ-साथ एक्टर और एक्ट्रेस की फीस बदलती रहती है।

लेकिन कुछ मीडिया खबरों की माने तो आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया अपनी एक फिल्म के लिए तकरीबन 4 से 5 करोड़ की फीस ले लेती है। लेकिन यह पूरी तरीके से फिल्म के बजट के ऊपर भी निर्भर करता है। इसके अलावा कुछ खबरें यह भी कहती है कि वह एक आइटम सॉन्ग के लिए एक से दो करोड़ का चार्ज ले लेती है।

लेकिन अगर हम तमन्ना भाटिया की नेटवर्थ की बात करते हैं तो आपको बता दें की खबरों के अनुसार वह तकरीबन 110 से लेकर 120 करोड़ तक की मालकिन है। हालांकि वह सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि कई अन्य जगहों से भी कमाई करती है। हमें नीचे आपको उनकी कमाई के अन्य स्रोतों के बारे में भी बताया है।

तमन्ना मकई बड़े ब्रांड के साथ में ब्रांड एंडोर्समेंट करती हैं। जैसे मोबाइल प्रीमीयर लीग से लेकर फेटा और चंद्रिका आयुर्वैदिक सोप के लिए भी वह काम कर चुकी है।

तमन्ना भाटिया स्टेज शो और परफॉर्मेंस से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। बड़े-बड़े कार्यक्रमों में जाकर वह डांस परफॉर्मेंस देती है जिसमें आईपीएल सेरेमनी भी शामिल है। जहां से 10 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए वह 50 लाख तक का चार्ज ले लेती है।

इसके अलावा तमन्ना भाटिया एक सफल एंटरप्रेन्योर भी है। शायद आपको पता होगा कि उन्होंने साल 2015 में व्हाइट एंड गोल्ड नाम का एक खुद का ज्वैलरी स्टोर भी खोला है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

तमन्ना भाटिया की पहली फिल्म कौन सी थी?

तमन्ना भाटिया ने पहली बार साल 2005 में हिंदी फिल्म चांद सा रोशन चेहरा में काम किया था।

तमन्ना भाटिया के पिता कौन है और क्या करते हैं?

तमन्ना भाटिया के पिता का नाम संतोष भाटिया है और वह एक हीरा व्यापारी है।

तमन्ना भाटिया ने अपनी पूरी पढ़ाई कहां से की है।

तमन्ना भाटिया मुंबई में पली-बढ़ी है और उन्होंने मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से अपनी पढ़ाई की। मुंबई के नेशनल कॉलेज से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स में डिग्री हासिल।

क्या तमन्ना भाटिया का कोई विवाद है?

हां तमन्ना भाटिया का नाम महादेव बेटिंग एप और मैसूर सैंडल सोप के ब्रांड एंबेसडर जैसे विवादों में सामने आ चुका है।

तमन्ना भाटिया की नेटवर्थ कितनी है?

कुछ मीडिया खबरों की माने तो तमन्ना भाटिया तकरीबन 110 से 120 करोड़ तक की मालकिन है।

मेरा नाम मनीष स्वामी है। मैं पिछले 3 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं। एजुकेशन से लेकर एंटरटेनमेंट और बिजनेस पर मेरी अच्छी पकड़ है। मैं कोशिश करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए जो भी आर्टिकल है वो लोगों को पसंद आए और पूरी जानकारी भी लोगों तक पहुंचे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment