Tanya Mittal Cried In Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 लगातार काफी ज्यादा दिलचस्प बना हुआ है और घर का माहौल भी काफी गर्म है। शो इस समय तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है और वाइल्ड कार्ड बनाकर शहबाज बदेशा भी आ चुके हैं।
लेकिन आने वाले एपिसोड का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है और घर के अंदर नॉमिनेशन का प्रोसेस भी पूरा करने के लिए मजेदार टास्क किया जा रहे हैं। इस टास्क के कारण घर का माहौल काफी ज्यादा गर्मा गया है। इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को खुद को सुरक्षित करने के लिए 19 मिनट की गिनती करनी होती है।
तभी गिनती कर रहे कंटेस्टेंट की टाइमिंग को खराब करने के लिए बाकी के घर वालों को उसे डिस्टर्ब करने के लिए कहा जाता है। टास्क के वक्त सभी ने एक दूसरे पर निशाना साध दिया। बसीर ने भी नगमा से कहा कि वह आवेज की असिस्टेंट लग रही है और आशनूर कौर ने फरहाना को कह दिया कि उनका दिल नहीं है। अगर होगा भी तो वह काला होगा।
लेकिन आपको बता दें कि इस टास्क के दौरान तान्या मित्तल को रोना आ गया। दरअसल कुनिका सदानंद द्वारा तान्या पर ताना मारा गया था और उन्होंने कहा था कि आपकी मां ने आपको बेसिक चीजें भी नहीं सिखाई है। इस बात को सुनकर तान्या रोने लग गई थी और उन्होंने रोते हुए कहा कि टास्क में मां को नहीं लेकर आ सकते। हालांकि बाकी कंटेस्टेंट तान्या को संभालते हुए नजर आए।
Read More: Sumbul Touqeer Khan: 21 साल की एक्ट्रेस हुई रंगभेद का शिकार, बोलीं- मेरे साथ…
Read More: Aly Goni: 7 साल से जैस्मिन के साथ रिलेशनशिप में है अली, बोले- मैंने उसे रोजा रखने के लिए…
कुनिका सदानंद के इस बिहेवियर को गौरव खन्ना ने कॉल आउट कर दिया और एक्टर ने यह भी कहा कि दुश्मन हो, लेकिन इतना तो मत गिरो। हाल ही में जो प्रोमो रिलीज किया गया है वह काफी ज्यादा दमदार दिखाई दे रहा है। कुनिका और तान्या का यह जो बॉन्ड बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है उससे लोगों को भी काफी ज्यादा झटका लगा है। अब देखने लायक होगा कि उनकी दोस्ती क्या फिर से हो पाएगी या फिर एक बार फिर से दुश्मनी का रिश्ता देखने को मिलेगा।