How To Start Thread Making Business: अभी के वक्त में चाहे कपड़े सिलने का काम हो या फिर क्राफ्ट का काम हो, इन सब में धागे की जरूरत पड़ती ही है। इसी के चलते धागे का बिजनेस इस समय काफी ज्यादा डिमांड में बना हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आप कम पैसे में कोई बिज़नेस खड़ा करना चाहते हैं, भाभी का बिजनेस आपके लिए काफी शानदार हो सकता है।
इसी के चलते हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से धागा बनाने के बिजनेस के बारे में हर एक छोटी से बड़ी जानकारी देने वाले हैं। इस आर्टिकल में आपको धागा बनाने में किस चीज की जरूरत होती है, कितना निवेश लगेगा, कौन सी मशीन चाहिए होंगे और रॉ मटेरियल से लेकर मुनाफे के बारे में भी बताएंगे।
धागे का इस्तेमाल कहाँ होता है? (Uses of Thread)
अब बताती है कि धागे का इस्तेमाल कहां-कहां पर होता है तो आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल सिर्फ कपड़े सिलने तक ही सीमित नहीं होता है। धागे का काम कई चीजों में आता है। जिसकी पूरी लिस्ट हमने नीचे आपको दी है।
- सिलाई मशीन में कपड़े सिलने के लिए काम आता है।
- एंब्रॉयडरी और डिजाइनिंग में काम आता है।
- बैग से लेकर जूते और लेदर प्रोडक्ट में भी काम आता है।
- घरेलू सामान जैसे बटन से लेकर क्राफ्ट और सजावट में भी काम आता है।
- बड़े पैमाने पर टेक्सटाइल इंडस्ट्री में भी काम आता है।
इस हिसाब से अगर देखा जाए तो धागे की डिमांड कभी भी आगे चलकर खत्म नहीं होने वाली है बल्कि और बढ़ेगी ही। इसीलिए यह बिजनेस लंबे वक्त तक चलेगा और अगर आपने अच्छे से मेहनत के साथ इसको किया तो आप अच्छा खासा मुनाफा भी निकाल पाएंगे।
धागे बनाने के बिजनेस की शुरुआत (Starting Thread Making Business)
अगर आप धागे बनाने के बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको बहुत बड़ी फैक्ट्री की भी जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही इसको शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ाने लगेगा और आर्डर आने लगेंगे वैसे-वैसे आप अपने प्रोडक्शन यूनिट को भी बढ़ा सकते हैं।
धागा बनाने का रॉ मटेरियल (Raw Material for Thread Making)
लेकिन धागा बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज कच्चा माल होता है और यह अलग-अलग तरीके से आता है। जिसकी लिस्ट भी हमने आपको नीचे दे दी है।
- कॉटन (Cotton)
- पॉलिएस्टर (Polyester)
- नायलॉन (Nylon)
- सिल्क (Silk)
आपको किस तरीके का धागा बनाना है, यह बात पूरी तरीके से टारगेट मार्केट और बजट पर भी निर्भर करती है।
धागा बनाने की मशीनें (Machines for Thread Making)
सबसे जरूरी बात है कि धागा बनाने के लिए कोई किन मशीनों का इस्तेमाल करना होगा। तो हमने आपको सस्ती और छोटे लेवल पर काम करने वाली मशीनों की लिस्ट भी नीचे दे दी है।
- स्पिनिंग मशीन
- रीलिंग मशीन
- डाईंग मशीन
- पैकिंग मशीन
अगर आप इन सभी मशीनों को खरीदने हैं तो आपका तकरीबन खर्चा ₹50,000 से लेकर 5 लाख तक का पहुंच सकता है। हालांकि इस बात पर भी यह डिपेंड करता है कि आप छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं या फिर बड़े स्तर पर।
धागे का उत्पादन प्रक्रिया (Thread Production Process)
अब बात आती है कि धागे का उत्पादन कैसे करेंगे यानी कि उसको बनाएंगे कैसे तो हमने आपको नीचे पूरे स्टेप बाय स्टेप धागे बनाने का प्रोसेस बता दिया है।
- सबसे पहले तो आपको रॉ मैटेरियल जैसे कॉटन, पॉलिएस्टर और नायलॉन को तैयार कर लेना है।
- इसके बाद में उसको स्पिनिंग मशीन में डालकर पतले धागे के रूप में तैयार कर लेना है।
- बाद में धागे को रीलिंग मशीन पर भी चढ़ा देना है।
- अगर कलर धागा बनाना है तो डाईंग मशीन में रंग डाल देना है।
- लास्ट में पैकिंग मशीन से पैक करके मार्केट में सप्लाई कर देना है।
धागा बनाने के बिजनेस में निवेश (Investment in Thread Making Business)
अब बता दिया कि धागे बनाने की बिजनेस में आपको कितना निवेश करना होगा। तो अगर आप छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो 1 से 2 लाख तक का बजट आपका होना चाहिए। लेकिन बड़े स्तर पर शुरू करने पर 10 से 15 लाख रुपए तक का खर्चा आ जाएगा। इसमें आपकी डायिंग और पैकिंग मशीन भी शामिल है।
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (License and Registration)
जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो कई बार लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन काफी जरूरी होता है और धागे बनाने की बिजनेस के लिए हमने आपको नीचे जरूरी लाइसेंस के बारे में बता दिया है।
- MSME/Udyam
- GST रजिस्ट्रेशन
- ट्रेड लाइसेंस
- बड़े स्तर पर चलने के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से भी अप्रूवल चाहिए होगा।
Read More: How To Start A Bedsheet Making Business? | बेडशीट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
धागे का मार्केट और सेल (Market for Thread)
धागे का सबसे बड़ा मार्केट टेक्सटाइल इंडस्ट्री ही माना जाता है। साथ ही कई और जगह भी है जहां पर धागे का इस्तेमाल काफी ज्यादा मात्रा में होता है। हमने नीचे आपको पूरी लिस्ट दे दी है जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
- आसपास का कपड़ा बाजार
- होलसेल और डिस्ट्रीब्यूटर
- टेलर शॉप्स और बुटीक
- अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
- छोटे-मोटे दुकानदार और क्राफ्ट शॉप्स
Read More: How To Start Water Bottle Making Business? | पानी की बोतल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
मुनाफा और कमाई (Profit in Thread Making Business)
जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो सबसे पहले बात मुनाफे और कमाई की आती है। जब हम यहां पर धागे बनाने की बिजनेस की बात कर रहे हैं तो अगर आप छोटे लेवल पर शुरू कर रहे हैं तो आपको आराम से 25 से 30% तक का प्रॉफिट मिल जाएगा। लेकिन जैसे-जैसे बड़े स्तर पर आप काम करेंगे वैसे-वैसे आपका मुनाफा भी बढ़ने लगेगा। एक बार अगर आप ब्रांड के तौर पर मार्केट में खुद की पहचान बना लेते हैं तो हर महीने लाखों की कमाई होने लगेगी।
मार्केटिंग कैसे करें? (How to Market Thread Business)
बिजनेस के लिए मार्केटिंग सबसे ज्यादा जरूरी होती है और वहीं अगर आप भाग्य बनाने का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो इसके लिए और भी ज्यादा जरूरी है। इसीलिए हमने आपको नीचे कुछ ऐसे बिंदु दिए हैं जिससे आप समझ पाएंगे की मार्केटिंग कैसे करनी है।
- सोशल मीडिया पर प्रमोशन कर सकते हैं।
- कपड़ा उद्योग और बुटीक से सीधे कांटेक्ट कर सकते हैं।
- ऑनलाइन B2B प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग कर सकते हैं।
- होलसेल रेट में सप्लाई देकर ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं।
- छोटे शहरों और गांव के टेलर शॉप्स को भी टारगेट किया जा सकता है।
FAQs
धागा बनाने का बिजनेस कितने पैसों में शुरू कर सकते हैं?
अगर आप इसको छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो 1 से 2 लाख रुपए लग जाएंगे। बड़े पैमाने पर शुरू करने पर 10 से 15 लाख रूपए लगा सकते हैं।
धागे की सबसे ज्यादा डिमांड कहां पर होती है?
धागे की सबसे ज्यादा डिमांड टेक्सटाइल इंडस्ट्री से लेकर टेलर शॉप, बुटीक और क्राफ्ट में होती है।
क्या इस बिजनेस को घर से शुरू कर सकते हैं?
जी हां, आप शुरुआत में छोटे लेवल पर इसको घर से भी शुरू कर सकते हैं।
धागे का प्रॉफिट मार्जिन कितना होता है?
अगर धागे का प्रॉफिट मार्जिन देखे तो आमतौर पर इसमें 25% से लेकर 30% तक का प्रॉफिट मिल जाता है।
क्या धागे का बिजनेस लंबे वक्त तक चलेगा?
जी हां, धागे की डिमांड हमेशा बनी रहती है और यह बिजनेस लंबे वक्त तक चलने वाला होता है।