How To Start Balloon Making Business: अभी के वक्त में गुब्बारे सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी काफी पसंद आते हैं। इतना ही नहीं यह सिर्फ बच्चों का खिलौना बनकर नहीं रह गया है बल्कि डेकोरेशन से लेकर इवेंट मैनेजमेंट में भी काफी उपयोगी है। जन्मदिन पार्टी से लेकर शादी के फंक्शन या फिर कॉरपोरेट इवेंट में गुब्बारों का खूब इस्तेमाल होता है।
इसी के चलते गुब्बारे का बिजनेस काफी ज्यादा बेहतरीन साबित हो सकता है और इसको कम निवेश में भी शुरू कर सकते हैं। कम निवेश में भी शुरू करके इसमें अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है। आज हम आपको इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले हैं और हर एक छोटी से बड़ी जानकारी भी देंगे।
बैलून बनाने का बिजनेस क्यों फायदेमंद है? (Why Balloon Business is Profitable)
भारत के अंदर गुब्बारों की डिमांड हर एक सीजन और हर एक जगह पर बनी रहती है। छोटे कसबों से लेकर बड़े शहरों में भी इसका काफी बड़ा मार्केट है। अभी के वक्त में इवेंट डेकोरेशन के लिए भी लोग खूब खर्च करते हैं और गुब्बारों को डेकोरेशन में काफी पसंद किया जाता है। साथ ही इसमें मुनाफे का मार्जिन काफी ज्यादा होता है और कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं।
बैलून के प्रकार (Types of Balloons)
लेकिन क्या आपको गुब्बारों के टाइप्स पता है? जब आप गुब्बारे बनाने की बिजनेस में जाना चाहते हैं तो आपको यह पहले समझना पड़ेगा की मार्केट में किस-किस तरीके के गुब्बारे की डिमांड है।
- लेटेक्स बैलून (Latex Balloons) – इस तरह के गुब्बारे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं।
- फॉयल बैलून (Foil Balloons) – ये वाले गुब्बारे खासतौर पर पार्टी या फिर डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल होते हैं।
- प्रिंटेड बैलून (Printed Balloons) – ये वो गुब्बारे होते हैं जिन पर डिजाइन से लेकर ब्रांडिंग या फिर कुछ नोट प्रिंट होता है।
- शेप बैलून (Shape Balloons) – अलग-अलग शेप वाले भी गुब्बारे आते हैं जैसे दिल से लेकर स्टार या फिर कार्टून करैक्टर शेप के।
बैलून बनाने का प्रोसेस (Balloon Manufacturing Process)
अब बात कर लेते हैं कि गुब्बारे बनाने के लिए क्या प्रोसेस होता है तो आपको बता दें कि इसके लिए लेटेक्स या फिर रबड़ का इस्तेमाल किया जाता है। नीचे हम आपको इसको बनाने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।
- लेटेक्स या रबर को केमिकल्स के साथ मिक्स करना है।
- बैलून के शेप के हिसाब से मोल्ड में डुबाना है।
- मोल्ड पर चढ़ी लेयर को सुखाना है और हीट करना है।
- सूखे बैलून को मोल्ड से अलग करना है।
- इन सब के बाद बैलून को क्वालिटी चेक करने के बाद पैक कर देना है।
बैलून बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी मशीनें (Machines Required for Balloon Business)
अब बात कर लेते हैं कि अगर आप गुब्बारे बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको किन मशीनों की जरूरत पड़ने वाली है। इसकी लिस्ट हमने आपको नीचे दे दी है।
- बैलून मोल्ड
- हीटर और ड्रायर
- लेटेक्स मिक्सिंग टैंक
- एयर कंप्रेसर
- पैकिंग मशीन
निवेश और खर्च (Investment and Cost)
जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करने की सोचते हैं तो सबसे पहले निवेश के बारे में सोचा जाता है। अब आप गुब्बारे का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम निवेश करना हो सकता है। नीचे हमने आपको पूरा एस्टीमेट दे दिया है क्या अगर आप छोटे या बड़े किसी भी स्तर पर गुब्बारे का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको कितना खर्चा करना पड़ेगा।
- छोटे स्तर पर शुरुआत करने के लिए 50,000 से 1 लाख रुपये तक खर्चा करना होगा।
- मीडियम स्तर पर शुरुआत करने के लिए 2 से 5 लाख रुपये तक खर्चा करना होगा।
- बड़े स्तर पर शुरुआत करने के लिए 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा खर्चा करना होगा।
Read More: How To Start Makhana Roasting Business? | मखाना रोस्टिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?
बैलून बिजनेस कहां से शुरू करें? (Where to Start Balloon Business)
गुब्बारे बनाने के बिजनेस के लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है। आप 500 से 700 स्क्वायर फीट की जगह पर छोटे पैमाने पर अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको 1000 से 2000 स्क्वायर फीट की जगह चाहिए।
Read More: How To Start Thread Making Business? | धागे बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
रॉ मटेरियल कहां से मिलेगा? (Raw Material Source)
गुब्बारे बनाने के लिए अब किनजरूरी सामान की आपको जरूरत पड़ने वाली है इसकी लिस्ट भी हमने आपको नीचे दे दी है।
- लेटेक्स
- रबर
- केमिकल्स
बैलून बिजनेस में मुनाफा (Profit in Balloon Business)
अब बात करेंगे कि गुब्बारे के बिजनेस में आपको कितना प्रॉफिट मिलेगा। तो आपको बता दें कि इसमें प्रॉफिट मार्जिन 25% से लेकर 50% तक होता है। अगर उदाहरण के तौर पर देखें तो एक गुब्बारे बनाने की लागत आपको 50 पैसे से 1 रुपए पड़ती है। लेकिन मार्केट में आप इसको 3 से ₹10 का बेचते हैं। तो अगर आप बल्क में प्रोडक्शन करते हैं तो आपको कई गुना मुनाफा हो सकता है।
मार्केटिंग और सेल्स (Marketing and Sales)
लेकिन जब भी आप कोई बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो सेल्स और मार्केटिंग करना बहुत ज्यादा जरूरी है। नीचे हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं कि कहां पर आप अपने गुब्बारों की मार्केटिंग कर सकते हैं।
- लोकल मार्केट और गिफ्ट शॉप से आप कांटेक्ट कर सकते हैं।
- इवेंट प्लानर्स और डेकोरेटर के साथ में भी टाई-अप किया जा सकता है।
- ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे अमेजॉन से लेकर फ्लिपकार्ट पर भी अपने गुब्बारों को लिस्ट कर सकते हैं।
- सोशल मीडिया पेज या फिर खुद की वेबसाइट बनाकर प्रमोशन कर सकते हैं।
जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (License and Registration)
अब बात कर लेते हैं कि गुब्बारे बनाने की बिजनेस में आपको किन लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी तो इसकी भी लिस्ट हमने नीचे दे दी है।
- MSME/Udyam Registration
- GST Registration
- ट्रेड लाइसेंस
बैलून बिजनेस में सफलता के टिप्स (Tips for Success in Balloon Business)
अब बात करते हैं कि गुब्बारे बनाने की बिजनेस में सफलता के टिप्स क्या हो सकते हैं जो कि हमने आपको नीचे दे दिए हैं।
- सबसे पहली बात तो आपको क्वालिटी का ध्यान रखना है क्योंकि खराब गुब्बारे जल्दी ही फट जाते हैं। जिससे आपके ग्राहक का भरोसा आपके ऊपर नहीं बनेगा।
- डिजाइन और इनोवेशन भी लाते रहना है। बता दे कि प्रिंटेड और शेप वाले गुब्बारे की डिमांड काफी ज्यादा मार्केट में बनी रहती है।
- सोशल मीडिया पर सही मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपनाएंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
- डेकोरेटर और इवेंट मैनेजर्स से भी अच्छे रिश्ते बना सकते हैं।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
गुब्बारे के बिजनेस को शुरू करने में कितना खर्चा आता है?
छोटे स्तर पर आप इस बिजनेस को 50,000 रुपए से भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन बड़े स्तर पर 10 लाख रुपए तक निवेश आपको करना होगा।
गुब्बारे बनाने के लिए कौन सा रॉ मटेरियल चाहिए होता है?
गुब्बारे बनाने के लिए आपको लेटेक्स, रबर, केमिकल्स और डाई की जरूरत होती है।
क्या गुब्बारे के बिजनेस को घर से शुरू कर सकते हैं?
हां, छोटे स्तर पर आप घर से भी गुब्बारे के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। लेकिन आपके पास में जगह और मशीन होनी चाहिए।
गुब्बारे के बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन कितना मिलता है?
गुब्बारे के बिजनेस में 25% से लेकर 50% तक का प्रॉफिट मार्जिन आराम से मिल जाता है।
गुब्बारे कहां पर बेच सकते हैं?
गुब्बारों को आप लोकल मार्केट, गिफ्ट शॉप्स, डेकोरेटर्स, इवेंट मैनेजर्स और ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।