How To Start Blanket Making Business? | ब्लैंकेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

How To Start Blanket Making Business: ब्लैंकेट यानी कि कंबल जो हर घर में इस्तेमाल किए जाते हैं। अब जल्दी ही ठंड का मौसम भी आने वाला है तो लोग ज्यादातर ब्लैंकेट खरीदना पसंद करते हैं। ठंड के मौसम में वैसे भी इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है तो अक्टूबर नवंबर के महीने में आपको यह सस्ते रेट पर मिल जाते हैं।

लेकिन अगर आप कोई सस्ता बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें आप कम लागत के साथ में अच्छी कमाई कर सके तो ब्लैंकेट का बिजनेस आपके लिए काफी ज्यादा बेहतरीन साबित हो सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सब कुछ बताने वाले हैं।

Table of Contents

ब्लैंकेट बिजनेस की संभावनाएँ (Opportunities in Blanket Business)

अभी के समय पर होटल से लेकर हॉस्पिटल, होम डेकोर की शॉप्स और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर ब्लैंकेट की मांग काफी ज्यादा हो चुकी है। सर्दियों में तो इसकी मांग और भी ज्यादा तेजी से बढ़ने लग जाती है। हैंडमेड, डिजाइनर, फ्लॉकी और कॉटन ब्लैंकेट्स लोगों को काफी पसंद आते हैं और हर साल इसकी डिमांड बढ़ती रहती है। इसीलिए ब्लैंकेट के बिजनेस में निवेश करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

ब्लैंकेट बनाने के लिए जरूरी चीज़ें (Things Needed to Start Blanket Making)

अब बात आती है कि ब्लैंकेट बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। तो हमने नीचे आपको पूरी लिस्ट दे दी है कि आपको ब्लैंकेट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होने वाली है।

सुई और मशीनरी

ब्लैंकेट बनाने के लिए बढ़िया क्वालिटी की सुई और मशीन चाहिए होती है। अगर आप भी बड़ी मात्रा में ब्लैंकेट बनाना चाहते हैं तो आपको इंडस्ट्रियल मशीन लेनी चाहिए।

कच्चा माल

अब बात आती है कच्चे माल की तो इसके लिए आपको कॉटन, ऊन, पॉलिएस्टर, फ्लॉकी और मखमली फैब्रिक चाहिए होगा। जिससे कि आप ब्लैंकेट बना पाएंगे। आप अपने बजट और ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से ही फैब्रिक चुन पाएंगे।

डिजाइन और पैटर्न

ब्लैंकेट का डिजाइन अगर आकर्षक और पैटर्न बेहतरीन हो तो आपके कंबल बहुत जल्दी बिकने लगेंगे। आप इनको खुद भी डिजाइन कर सकते हो या फिर मार्केट से तैयार डिजाइन भी लेकर आ सकते हो।

वर्कस्पेस

शुरू में आपको अगर घर से ही ब्लैंकेट बनाने का काम शुरू करना है तो कर सकते हैं जो आपके लिए काफी बेहतरीन भी साबित होगा। लेकिन जैसे-जैसे आपके ऑर्डर बढ़ने लग जाएंगे वैसे-वैसे आप वर्कशॉप खोल सकते हो।

ब्लैंकेट बनाने की प्रक्रिया (Blanket Making Process)

अब बात आती है कि ब्लैंकेट कैसे बनाया जाएगा तो हमने नीचे आपको यह भी पूरी डिटेल में स्टेप बाय स्टेप समझा दिया है।

फैब्रिक कटिंग

सबसे पहले तो आपको फैब्रिक को सही साइज और पैटर्न के हिसाब से काटना होगा।

सिलाई

इसके बाद में फैब्रिक को मशीन से सिलना है और किनारो को अच्छे से फिनिशिंग देनी है। जिससे कि ब्लैंकेट टिकाऊ बन सके।

डिजाइन और इंब्रॉइडरी

अगर आप डिजाइनर ब्लैंकेट बनाने की सोच रहे हो तो इसके अंदर एंब्रॉयडरी या फिर प्रिंटिंग जोड़ी जा सकती है।

फिनिशिंग

अंत में फिनिशिंग का काम रहता है तो आप ब्लैंकेट को अच्छे से प्रेस कर दें और पैकेजिंग के लिए तैयार कर दें।

Read More: How To Start Tiffin Box Manufacturing Business? | टिफिन बॉक्स बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

ब्लैंकेट बिजनेस शुरू करने के लिए बजट (Budget for Starting Blanket Business)

अब बताती है कि ब्लैंकेट के बिजनेस में शुरुआत में आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा तो हमने नीचे आपको अच्छे से डिटेल में समझा दिया है कि आपको इसके अंदर कितना निवेश करना पड़ सकता है।

अगर आप छोटे लेवल पर शुरुआत कर रहे हैं तो आपको ₹15,000 – ₹30,000 तक इन्वेस्ट करना होगा और इसमें आप घर से ही काम करेंगे। आपके पास इसमें बेसिक मशीन और फैब्रिक ही शामिल होगा।

अब मीडियम लेवल की बात करें तो आपको बता दें कि ब्लैंकेट के बिजनेस में आपको ₹50,000 – ₹1,00,000 तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है। इसमें आप इंडस्ट्रियल मशीन और ज्यादा फैब्रिक स्टॉक में ले सकते हैं।

लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर आप बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो आपका निवेश कम से कम ₹2,00,000 या उससे ऊपर भी जा सकता है। इसमें आप फैक्ट्री सेटअप भी कर सकते हैं।

मार्केटिंग और बिक्री के तरीके (Marketing & Selling Strategies)

अब बात आती है कि ब्लैंकेट तो बन जाएंगे लेकिन उनकी मार्केटिंग और बिक्री किस तरीके से करनी होगी। तो हमने नीचे आपको कुछ ऐसी जगह बताई हैं, जहां पर आप अपने ब्लैंकेट को बेच सकते हैं।

  • अमेजॉन से लेकर फ्लिपकार्ट और मीशो जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आप ब्लैंकेट लिस्ट करके बेच सकते हैं।
  • इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक जैसे सोशल मीडिया अकाउंट से भी आप अपनी रीच बढ़कर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
  • अपने आसपास की लोकल दुकानों या फिर होटल में भी आप ब्लैंकेट को सेल कर सकते हैं।
  • अगर आपको थोक में ब्लैंकेट बना रहे हैं तो दुकानदार या फिर बुटीक को भी बेचा जा सकता है।

क्वालिटी और कस्टमर संतुष्टि (Quality & Customer Satisfaction)

ब्लैंकेट के बिजनेस में क्वालिटी सबसे ज्यादा जरूरी मानी जाती है। अगर आपकी कंबल टिकाऊ और सॉफ्ट होंगे तो ग्राहक बार-बार आपसे ही ऑर्डर करेंगे। इसीलिए पैकेजिंग और समय पर डिलीवरी भी ग्राहकों को आपके काम की तरफ आकर्षित करती है।

Read More: How To Start Petha Making Business? | पेठा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

फायदे और नुकसान (Pros & Cons of Blanket Business)

अब बात कर लेते हैं कि ब्लैंकेट के बिजनेस में फायदे और नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं।

तो सबसे पहले हम फायदे की बात करते हैं। फायदे यह है कि इसकी डिमांड साल भर बनी रहती है और इसको कब निवेश में भी शुरू किया जा सकता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आप इनको सेल कर सकते हैं।

लेकिन अगर हम ब्लैंकेट के बिजनेस की नुकसान की बात करें तो इसकी डिमांड सर्दियों में ही ज्यादा रहती है और बाकी समय बहुत कम रहती है। फैब्रिक और मशीन का खर्चा भी शुरू में बहुत ज्यादा हो जाता है।

FAQs

क्या ब्लैंकेट बनाने का बिजनेस घर से शुरू कर सकते हैं?

जी हां, शुरू में आप घर से ही ब्लैंकेट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जैसे आपके ऑर्डर बढ़ने लगेंगे वैसे आप वर्कशॉप भी शुरू कर सकते हैं।

ब्लैंकेट बनाने के लिए कितनी मशीनों की जरूरत होगी?

ब्लैंकेट बनाने के लिए शुरू में एक से दो सुई मशीन काफी होती है। बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो इंडस्ट्रियल मशीन ली जा सकती है।

ब्लैंकेट बनाने का कच्चा माल कहां से मिलेगा?

ब्लैंकेट बनाने का कच्चा माल आप लोकल मार्केट या फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं।

किस तरह के ब्लैंकेट से ज्यादा मार्केट में बिकते हैं।

सॉफ्ट कॉटन, फ्लॉकी, डिज़ाइनर और मखमली ब्लैंकेट्स की डिमांड मार्केट के अंदर ज्यादा रहती है।

ब्लैंकेट बिजनेस में शुरुआत में कितना निवेश करना पड़ेगा?

ब्लैंकेट के बिजनेस में शुरुआत में आप ₹15,000 – ₹30,000 तक निवेश कर सकते हैं।

मेरा नाम मनीष स्वामी है। मैं पिछले 3 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं। एजुकेशन से लेकर एंटरटेनमेंट और बिजनेस पर मेरी अच्छी पकड़ है। मैं कोशिश करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए जो भी आर्टिकल है वो लोगों को पसंद आए और पूरी जानकारी भी लोगों तक पहुंचे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment