How To Start Broom Manufacturing Business? | झाड़ू बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

How To Start Broom Making Business: भारतीय परंपरा के अनुसार झाड़ू हर एक घर से लेकर दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री में मिल जाती है। झाड़ू को हम साफ सफाई के लिए इस्तेमाल करते हैं और यह सिर्फ शहर में ही नहीं बल्कि गांव में भी इस्तेमाल होती है। रोजमर्रा की जिंदगी में झाड़ू का एक अहम किरदार है। इसीलिए मार्केट में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। इसीलिए अगर आप घर बैठे ही कोई छोटा और मुनाफेदार बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो झाड़ू बनाने का बिजनेस काफी अच्छा साबित हो सकता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए झाड़ू बनाने के बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं और इसको कैसे शुरू करें यह भी बताएंगे। यहां पर हम आपको इस बिजनेस से जुड़ी हुई हर एक जानकारी देंगे जैसे आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी, इस बिजनेस में कितनी लागत आएगी और कितना मुनाफा भी हो सकता है। सारी जानकारी इस पूरे आर्टिकल में आपको मिल जाएगी।

Table of Contents

झाड़ू बनाने का बिजनेस क्या है? (What is Broom Making Business?)

अब यह समझ लेते हैं कि झाड़ू बनाने का बिजनेस क्या है? तो आपको बता दे कि झाड़ू मुख्य तौर पर दो तरीके से बनाई जाती है और यह है घर की साफ सफाई के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। पहले झाड़ू वह होती है जो घर की साफ सफाई के लिए बनती है और वह सॉफ्ट होती है। दूसरी झाड़ू बाहर की साफ सफाई के लिए होती है जो हार्ड होती है। झाड़ू प्लास्टिक, नारियल के रेशों या फिर घास जैसी चीजों से तैयार की जाती है।

झाड़ू बनाने के लिए जरूरी सामग्री (Raw Materials Required)

  1. घास या प्लास्टिक स्टिक – दो तरीके से झाडू तैयार की जाती है। पहले फूल झाड़ू घास और दूसरी नारियल के पत्तों या रेशों से झाडू बनाई जाती है।
  2. धागा या तार – झाड़ू को बढ़ने के लिए भी एक मजबूत धागा या फिर लोहे का पतले से तार की जरूरत होती है।
  3. प्लास्टिक हैंडल – अभी के वक्त में कई सारी झाड़ू ऐसी आती है जिनमें प्लास्टिक या फिर लकड़ी के हैंडल लगते हैं।
  4. गोंद या क्लिप – कुछ झाड़ू को टिकाऊ बनाने के लिए गोंद या फिर मेटल क्लिप का भी इस्तेमाल किया जाता है।
  5. पैकिंग सामग्री – अगर आपको झाड़ू बनाकर थूक में सप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए पैकेजिंग करना बहुत ज्यादा जरूरी है। जैसे प्लास्टिक से रैप करना और कार्टन बॉक्स जैसी चीजों में आप झाड़ू दे सकते हैं।

झाड़ू बनाने की प्रक्रिया (Broom Making Process)

  1. कच्चे माल की सफाई और छंटाई – सबसे पहले तू झाड़ू घास या फिर नारियल के रेशों की अच्छे से सफाई और छंटाई होती है। खराब, छोटे या टूटे हुए हिस्सों को भी हटा दिया जाता है।
  2. झाड़ू को आकार देना – इसके बाद में घास या फिर रेशों को एक तब मैप में काट दिया जाता है और आकार में लेकर आया जाता है।
  3. बाँधना और फिक्स करना – इसके बाद घास को एक जगह पर इकट्ठा करके मजबूत धागे से बांध दिया जाता है। अगर कोई हैंडल भी लगाना होता है तो यहीं पर लगा दिया जाता है।
  4. फाइनल टच और ट्रिमिंग – झाड़ू का बेस फ्लैट किया जाता है और जो उसका ऊपरी हिस्सा होता है उसकी ट्रीमिंग होती है। जिससे कि झाड़ू अच्छे से घर को साफ कर सके।
  5. पैकिंग – अंत में जब झाड़ू तैयार हो जाती है तो उसकी पैकेजिंग की जाती है और बाजार में बेचने के लिए भेज दिया जाता है।

बिजनेस शुरू करने की लागत (Cost of Starting Broom Business)

अगर आप झाड़ू बनाने की बिजनेस को छोटे स्तर पर और कम लागत में शुरू करना चाह रहे हैं तो आप ₹15,000 से ₹40,000 में व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। लेकिन यह लागत पूरी तरीके से इस बात पर निर्भर करती है कि आप मशीन से काम करते हैं या फिर हाथ से। नीचे हम आपको हर एक चीज की कॉस्ट बता रही है कि किस चीज में आपकी कितनी लागत लगेगी और उस हिसाब से आप अपना बजट निर्धारित कर सकते हैं।

  • कच्चा माल – ₹10,000 तक (100–200 झाड़ू के लिए)
  • धागा, तार, पैकिंग – ₹2,000
  • छोटा हैंडल प्रेस या मैन्युअल क्लिपिंग टूल – ₹5,000 से ₹10,000
  • मार्केटिंग और ट्रांसपोर्ट – ₹5,000

अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो आपका शुरुआती खर्च ₹25,000 तक के आसपास हो जाएगा।

कहां से खरीदें कच्चा माल? (Where to Source Raw Material?)

अब बताते है कि झाड़ू बनाने का जो सामान होगा उसको कहां से खरीदा जाएगा। तो आपको बता दे की झाड़ू घास और बाकी की सामग्री थोक मंडियों से आप खरीद पाएंगे। झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तराखंड जैसी जगहों पर इस तरीके की घास बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाती है। आप इन राज्यों के सप्लायर्स के जरिए ऑनलाइन या फिर फोन के जरिए कांटेक्ट करके वहां से मंगवा सकते हैं।

झाड़ू कैसे और कहां बेचें? (Where and How to Sell Brooms?)

अब सबसे बड़ी बात यह आ जाती है कि झाड़ू तो बना लेंगे लेकिन उनको कैसे और कहां बेचा जाएगा तो हम आपको नीचे पूरी जानकारी दे रहे हैं कि आप कहां-कहां पर झाड़ू बनाकर बेच सकते हैं।

  1. गांव, कस्बे और शहरों के थोक बाजार में सप्लाई करें।
  2. छोटे दुकानदारों से संपर्क करें।
  3. साप्ताहिक हाट बाजारों में स्टॉल लगाकर सीधी बिक्री करें।
  4. Amazon, Flipkart, IndiaMART पर रजिस्टर कर ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट बेचें।
  5. थोक डीलर्स से संपर्क कर ज्यादा संख्या में ऑर्डर लें और होलसेल बेचे।

मुनाफा और कमाई (Profit and Earnings)

अब जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करने जाते हैं तो वहां पर मुनाफा और कमाई भी देखी जाती है। अभी यहां पर हम झाड़ू बनाने की बिजनेस में होने वाले मुनाफे और कमाई की बात करने जा रहे हैं। समझ लीजिए एक झाड़ू की लागत ₹8 से लेकर ₹12 तक की आपको पड़ती है। बाजार में उसको आप ₹20 से लेकर ₹30 तक का बेच देते हैं। इसी तरह से अगर देखा जाए तो एक झाड़ू पर आपको ₹10 से लेकर ₹15 मिल जाएंगे।

अगर आप रोजाना 100 झाड़ू बनाकर बेचते हैं तो आप काम से काम नहीं तो महीने की ₹25,000 से लेकर ₹40,000 की कमाई आराम से कर लेंगे। जैसे-जैसे आपका बिजनेस आगे बढ़ता रहेगा वैसे-वैसे कमाई और भी ज्यादा दोगुनी होती चली जाएगी।

Read More: How To Start Masala Making Business? | मसाले बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (Licenses and Registration Required)

लेकिन जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन का भी बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है। अगर आप छोटे और घरेलू स्तर पर बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको कोई खास लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि बड़े स्तर पर झाड़ू बनाने का बिजनेस शुरू किया जा रहा है तो आपको नीचे दिए गए जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन चाहिए होंगे।

  • Udyam Registration (MSME)
  • GST Registration (अगर सालाना टर्नओवर ₹20 लाख से ज्यादा हो)
  • Trademark (अगर आप ब्रांड बनाना चाहते हैं)

Read More: How To Start Cotton Buds Manufacturing Business? | कॉटन बड्स बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

घर से झाड़ू बनाने का बिजनेस कैसे करें? (How to Start Broom Business from Home?)

अब काफी सारे लोगों के पास में ना तो इतना पैसा है कि वह रेंट पर कोई लोकेशन ले और वहां से अपने बिजनेस को शुरू करें तो आप घर पर ही झाड़ू बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास में घर पर थोड़ी सी जगह है। तो आराम से इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। आपको सिर्फ कच्चे माल से लेकर जरूरी टूल्स और छोटा सा स्टोर चाहिए होगा। महिलाओं से लेकर बुजुर्ग और युवा लोग भी आप हायर करके उनसे काम करवा सकते हैं और उनको उनकी मेहनत के पैसे दे सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

झाड़ू बनाने के लिए कौन-सी घास सबसे अच्छी होती है?

झाड़ू बनाने के लिए 'थिसल घास' या 'फूल झाड़ू घास' को सबसे अच्छा माना जाता है। यह घास झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में प्राप्त ज्यादा होती है।

क्या यह बिजनेस घर से किया जा सकता है?

हां, झाड़ू बनाने का बिजनेस आप घर से ही बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं।

कितनी लागत में झाड़ू बनाने का काम शुरू हो सकता है?

अगर आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो ₹25000 से झाड़ू बनाने का बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

क्या इसमें मशीनों की जरूरत होती है?

झाड़ू बनाने की बिजनेस में मशीन की कोई खास जरूरत नहीं होती। लेकिन अगर आप झाड़ू में हैंडल लगते हैं तो एक सिंपल प्रेस टूल या फिर मोल्ड मशीन की जरूरत होती है।

झाड़ू कहां बेचें जिससे जल्दी मुनाफा हो?

ज्यादा और जल्दी मुनाफे के लिए आप स्थानीय दुकानों, थोक बाजार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी झाड़ू को बेच सकते हैं।

मेरा नाम मनीष स्वामी है। मैं पिछले 3 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं। एजुकेशन से लेकर एंटरटेनमेंट और बिजनेस पर मेरी अच्छी पकड़ है। मैं कोशिश करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए जो भी आर्टिकल है वो लोगों को पसंद आए और पूरी जानकारी भी लोगों तक पहुंचे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment