How To Start Clay Lamps Making Business: भारत में आए दिन कोई ना कोई त्यौहार सेलिब्रेट किया जाता है। विशेष तौर पर दिवाली से लेकर करवा चौथ और शादियों में मिट्टी के दीयों का भरपूर मात्रा में इस्तेमाल होता है। इतना ही नहीं अभी के वक्त में काफी सारे लोग इको फ्रेंडली चीजों को लेकर काफी आकर्षित होते हुए नजर आते हैं। इसी के चलते मिट्टी के दीये अब लोगों को भी काफी पसंद आने लगे हैं।
इसीलिए अगर आप भी ज्यादा पैसे ना लगा कर कम पैसे में ही कोई अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मिट्टी के दीए बनाने का बिजनेस आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताने वाले हैं कि आप इस बिजनेस को किस तरीके से शुरू कर सकते हैं, इसमें कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा और इसके लिए क्या-क्या जरूरी है। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि इस बिजनेस से आपको कितना मुनाफा हो सकता है।
मिट्टी के दीये का बिज़नेस क्यों करें? (Why Start a Clay Lamps Business?)
- मिट्टी के दीयों की त्योहारों के वक्त काफी ज्यादा बिक्री बढ़ जाती है और खासकर दिवाली के मौके पर लोग ज्यादातर इन चीजों को खरीदते हैं।
- मिट्टी के दीये प्लास्टिक या फिर केमिकल वाली लाइट्स से काफी ज्यादा बेहतर माने जाते हैं और अब लोग इको फ्रेंडली होते जा रहे हैं।
- लेकिन अगर आप दीयों को अलग-अलग डिजाइन और रंगों के साथ में तैयार करते हैं तो यह और भी ज्यादा बढ़िया बात होगी।
- घरेलू महिलाओं और स्टूडेंट द्वारा भी यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है।
- इस बिजनेस में ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है।
मिट्टी के दीये कैसे बनते हैं? (Clay Diya Making Process)
मिट्टी के दीये बनाने की बात सुनकर आप भी सोच रहे होंगे कि इसको कैसे बनाया जाएगा तो हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं।
- इसके लिए आपको साफ और नाम मिट्टी को पहले तो अच्छी तरीके से गूंथ लेना है और उसमें कोई कंकर ना हो इस बात का भी ध्यान रखना है।
- दूसरी सबसे अहम बात दीए का आकार होता है। इसको चाक (पॉटर व्हील) से या हाथ से ही सांचे में डालकर तैयार किया जाता है।
- जब दीए तैयार हो जाते हैं तो उनको धूप में सुखा दिया जाता है और फिर भट्टी में पकाया जाता है जिससे कि वह मजबूत हो जाए।
- वैसे तो लोग नॉर्मल दीए भी खरीदते हैं लेकिन आपको बता दें कि काफी सारे लोग रंग-बिरंगे डिजाइन भी बनाकर इनको बाजार में बेचते हैं। जो दिखने में काफी आकर्षक लगते हैं और लोग भी इनको खरीदना पसंद करते हैं।
ज़रूरी मशीनें और सामान (Required Equipment and Materials)
अब आप किसी चीज को बनाने का बिजनेस कर रहे हैं तो आपको कुछ मशीनों की तो जरूरत पड़ेगी। लेकिन दीए बनाने के लिए आपको कोई महंगी मशीन की आवश्यकता नहीं होती है। हम आपको नीचे बता रहे हैं कि आपको किस सामान की जरूरत होगी।
- साफ मिट्टी (Clay)
- चाक/कुम्हार का पहिया (Potter’s Wheel)
- साँचे (अगर हाथ से नहीं बनाना चाहते)
- भट्टी या तंदूर (Clay Kiln)
- रंग और ब्रश (Designing के लिए)
- पानी और सफाई के बर्तन
- पैकिंग मटेरियल (बॉक्स, थर्माकोल, पेपर)
लागत कितनी आएगी? (How Much Does It Cost?)
अब सबसे अहम बात यही आता है कि इस बिजनेस को शुरू तो कर लिया जाएगा लेकिन इसमें लागत कितनी आएगी। तो हम आपको इस बिजनेस की शुरुआती लागत बताने जा रहे हैं जो आपको नीचे दी हुई है।
- मिट्टी और कच्चा माल- ₹2,000 – ₹5,000
- चाक या मशीन- ₹5,000 – ₹10,000
- रंग और सजावट का सामान- ₹1,000 – ₹2,000
- भट्टी/तंदूर- ₹10,000 (या किराए पर भी मिल जाती है)
- पैकिंग सामग्री- ₹1,000 – ₹2,000
इस हिसाब से कुल मिलाकर आपका खर्चा इस बिजनेस में ₹10000 से ₹20000 तक का आ जाएगा।
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (License and Registration)
कोई भी बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उसके लिए कई बार जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ती है। लेकिन आपको बता दें कि दीए बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके छोटे स्तर पर या फिर घर से शुरू करने पर किसी भी बड़े लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन अगर आप अपने व्यापार को ज्यादा बड़ा करना चाहते हैं तो आपको जरूरी लाइसेंस की आवश्यकता होगी।
- MSME (Udyam) रजिस्ट्रेशन
- GST रजिस्ट्रेशन
- Trademark
मिट्टी के दीये कहां बेच सकते हैं? (Where to Sell Clay Diyas?)
अब अपने दीए बनाने का बिजनेस भी शुरू कर लिया और उनको बना भी लिया। लेकिन अब बात आती है कि उनको कहां पर बेचा जाएगा तो हम आपको नीचे कुछ ऐसी टिप्स बता रही है जिनके जरिए आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
- लोकल मेले और बाजार
- दिवाली के समय गली-मोहल्लों में स्टॉल लगाकर
- गिफ्ट शॉप्स और पूजा सामग्री की दुकानों पर
- होलसेल डीलर्स को
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Amazon, Flipkart, Etsy, Meesho, Craftsvilla)
कमाई और मुनाफा कितना होगा? (Profit in Clay Diya Business)
अब किसी भी व्यापार की हम बात आती है कि इसमें मुनाफा कितना होगा तो हम आपको बता रहे हैं कि दीए बनाने के बिजनेस में आपको कितना मुनाफा हो सकता है। मान लीजिए कि आपने अपना एक दीया ₹3 का बनाया और उसकी ₹10 में मार्केट में बेच दिया। तो इस हिसाब से आपको ₹7 का मुनाफा हो रहा है। अगर आप 1 दिन में 200 दिए भी बनाकर बेच देते हैं तो आप रोजाना के ₹2000 तक कमा सकते हैं। इसमें आपका रोज का खर्च तकरीबन ₹600 से लेकर ₹800 तक का होगा। मुनाफा ₹1200 से लेकर ₹1400 तक का होगा। इस एस्टीमेट के हिसाब से देखें तो आप महीने का ₹30,000 से लेकर ₹40,000 तक कमा सकते हैं।
Read More: How To Start Masala Making Business? | मसाले बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
Read More: How To Start A Plant Rental Business? | प्लांट रेंटल बिज़नेस कैसे शुरू करें?
बिज़नेस को सफल बनाने के टिप्स (Tips to Make the Business Successful)
- अगर आप अपने बिजनेस को आगे चलकर और भी ज्यादा बड़ा बनना चाहते हैं तो अपने डिजाइन में अलग-अलग वैरायटी लेकर आनी चाहिए। जैसे भगवान की मूर्ति वाले दीए बना दे या फिर सजावटी दीए बना दिए जाएं।
- अगर आप अपने व्यापार को सोशल मीडिया पर भी बढ़ाएंगे तो और भी ज्यादा लोग आपके बिजनेस तक पहुंच पाएंगे तो इसीलिए आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपने दीयों की फोटो और वीडियो शेयर करें।
- इसके अलावा आप अपने आसपास के बड़े रिटेलर्स और पूजा स्टोर से कांटेक्ट करें और अपने दीयों की क्वालिटी के बारे में बताएं, जिससे कि वह भी इसको खरीदें।
- अगर आप सोशल मीडिया पर इसका प्रचार कर रहे हैं तो आप इको फ्रेंडली और हैंडमेड इन इंडिया जैसे टैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपनी पैकेजिंग को भी एक बढ़िया तरीके से और अच्छी क्वालिटी के साथ में बनाना चाहिए जिससे कि लोग आकर्षित भी हो और उनका प्रोडक्ट सुरक्षित भी रहे।
- लेकिन कोई भी बड़ा त्यौहार आता है जिसे दिवाली या फिर करवा चौथ तो आप पहले से ही अपना स्टॉक तैयार करके रखें जिससे की भारी मात्रा में जब आपकी बिक्री होगी तो आपको और भी ज्यादा मुनाफा होगा।
निष्कर्ष (Conclusion)
मिट्टी के दीये बनाने का बिजनेस बहुत ही क्रिएटिव है। इसमें आप कम लागत के साथ में बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आप इसको अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। दरअसल अभी के वक्त में लोग एक बार फिर से इको फ्रेंडली का विकल्प चुन रहे हैं। इसीलिए अगर आप पूरी मेहनत के साथ में इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिलेगा और बिजनेस में सफलता भी प्राप्त होगी।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
मिट्टी के दीये बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
इस बिजनेस को बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट और बेहद ही कम जगह में घर से भी शुरू किया जा सकता है। आप सिर्फ कच्चा माल, मोल्डिंग मशीन और थोड़ी सी ट्रेनिंग लेंगे तो आपका काम बन जाएगा।
मिट्टी के दीये बनाने में कितना खर्चा आता है?
इसको बनाने में शुरुआत में ₹10000 से लेकर ₹15000 लगेंगे। इससे आपका सेटअप हो जाएगा। बाकी का खर्चा कच्चे माल और मोल्डिंग के अलावा पैकेजिंग में आता है।
क्या दिवाली के अलावा भी दीयों की बिक्री होती है?
हां, शादियों से लेकर पूजा पाठ और त्योहारों में दीयों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। लोग ज्यादातर इको फ्रेंडली प्रॉडक्ट खरीदना पसंद करते हैं।