How To Start Organic Rakhi Making Business? | ऑर्गेनिक राखी मेकिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?

How To Start Organic Rakhi Making Business: भाई-बहन का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है। राखी का त्यौहार भी एक ऐसा ही त्यौहार है जो साल में एक बार आता है और इसको भाई-बहन का त्यौहार भी कहा जाता है। इस पर्व को भारतीय संस्कृति में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन के दिन पर बहनें अपने भाइयों को कलाई पर राखी बांधती हैं। जैसे-जैसे आधुनिकता बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे राखियों की मांग में भी बदलाव आते जा रहे हैं।

अभी के समय में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो ऑर्गेनिक राखी ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं। इसीलिए अगर आपको यह छोटा और ज्यादा कमाई वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऑर्गेनिक राखी मेकिंग का बिजनेस आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है।

Table of Contents

ऑर्गेनिक राखी क्या होती है? (What is Organic Rakhi?)

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ऑर्गेनिक रखी क्या होती है। ऑर्गेनिक राखी उनको बोलते हैं जो पूरी तरीके से प्राकृतिक चीजों से तैयार होती है। इसमें प्लास्टिक से लेकर केमिकल या फिर किसी भी तरीके का कोई भी हानिकारक पदार्थ इस्तेमाल नहीं होता। इन राखियों को मिट्टी, कपड़े, सूती धागे, बीज, सूखे फूल, हल्दी, चावल, रेशमी धागे जैसी चीजों से तैयार किया जाता है।

ऑर्गेनिक राखी बिज़नेस क्यों शुरू करें? (Why Start Organic Rakhi Business?)

  1. ऑर्गेनिक राखी की मांग लगातार मार्केट में बढ़ती जा रही है और लोग इको फ्रेंडली प्रॉडक्ट खरीदना पसंद कर रहे हैं।
  2. ऑर्गेनिक राखी बनाने के बिजनेस को आप कम लागत में घर से ही शुरू कर सकते हैं।
  3. ऑर्गेनिक राखियों को बनाकर आप ऑनलाइन सोशल मीडिया या फिर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी बिक्री कर सकते हैं।
  4. राखी बनाने का काम एक बहुत ही क्रिएटिव और सुकून देने वाला होता है।

इस बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें? (How to Start This Business?)

रिसर्च करें और ट्रेनिंग लें (Research and Learn)

सबसे पहले तो आपको ऑर्गेनिक राखियों के डिजाइन और मटेरियल की जानकारी लेनी पड़ेगी। यूट्यूब या फिर इंस्टाग्राम पर आपको बहुत आईडिया मिल जाएंगे। अगर हो सके तो आप किसी लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप में जाकर सीख सकते हैं।

ज़रूरी सामान खरीदें (Buy Raw Materials)

हम आपको नीचे कुछ राखी बनाने का जरूरी सामान लिस्ट में बता रहे हैं।

  • सूती या रेशमी धागा
  • रंग-बिरंगे बीज (जैसे तुलसी, सूरजमुखी, मैथी)
  • कपड़ा (जैसे जूट, खादी)
  • हल्दी, चावल, रोली
  • सजावट के लिए सूखे फूल, लकड़ी के मनके, पेपर डेकोरेशन

डिजाइन बनाएं (Create Designs)

राखियों को और भी ज्यादा क्रिएटिव बनाने के लिए आप अलग-अलग थीम के साथ में इनको तैयार कर सकते हैं।

  • बीज राखी (Seed Rakhi)
  • मिट्टी की राखी (Clay Rakhi)
  • कपड़े और धागे से बनी राखी
  • बच्चों के लिए कार्टून राखी

प्रैक्टिस और सैंपल बनाएं (Practice and Prepare Samples)

जब आप शुरू करेंगे तो आप 10 से 20 राखियां बनाएं। इसके बाद उनको अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को दिखाकर फीडबैक लेना भी बहुत जरूरी है। इससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि लोगों को आपका प्रोडक्ट कितना पसंद आ रहा है।

ब्रांड नाम और पैकेजिंग (Branding and Packaging)

अगर आप अपने बिजनेस को एक प्रोफेशनल तरीके से चालू करना चाहते हैं तो आपको एक छोटा ब्रांड नाम रखना चाहिए। इसके साथ में राखियों के लिए आप इको फ्रेंडली पैकेजिंग जैसे कि पेपर बॉक्स या फिर जूट बॉक्स का भी उपयोग कर सकते हैं।

How To Start Organic Rakhi Making Business
How To Start Organic Rakhi Making Business

कहां और कैसे बेचें? (Where and How to Sell?)

  1. Instagram और Facebook पर पेज बनाकर अपने प्रोडक्ट्स की फोटो शेयर करें। WhatsApp के जरिये भी आप आर्डर ले सकते हैं।
  2. आप राखियां Etsy, Amazon, Flipkart, Meesho या Craftsvilla जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं।
  3. आस-पास के राखी मेलों या बाजारों में स्टॉल लगाकर भी आप राखियों को बेच सकते हैं।

Read More: How To Start Masala Making Business? | मसाले बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

बिज़नेस में कितना खर्च और मुनाफा होगा? (Investment and Profit)

  1. शुरुआत में ₹3000 से ₹5000 से भी आप बिज़नेस को शुरु कर सकते हैं।
  2. अगर एक राखी ₹10–₹15 में बनकर तैयार होती है और आप इसको ₹50 से ₹200 में बेचते हैं तो अच्छा मुनाफा होगा। अगर आप 500 राखियां भी बेच देते हैं तो ₹25,000 से ₹50,000 आराम से कमा लेंगे।

बिज़नेस टिप्स (Business Tips)

  1. शुरुआत में ज़्यादा वैरायटी नहीं रखनी चाहिए। आप 3-4 डिज़ाइन्स रखें और उसी पर फोकस करें।
  2. जब राखी का सीजन आता है उससे 1-2 महीने पहले ही तैयारी शुरु कर देनी चाहिए।
  3. ग्राहकों का फीडबैक लेना बहुत ज़रूरी है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

क्या ऑर्गेनिक राखी बिज़नेस घर से कर सकते है?

हां, यह एक होम-बेस्ड बिज़नेस है जिसको आप कम जगह और खर्च में शुरू कर सकते हैं।

ऑर्गेनिक राखी कहां से खरीद सकते हैं?

आप लोकल क्राफ्ट मार्केट, ऑनलाइन क्राफ्ट स्टोर्स या फिर थोक से कच्चा माल ले सकते हैं।

क्या इस बिज़नेस में सरकारी मदद मिलती है?

कुछ राज्य सरकारें महिला उद्यमियों को हैंडीक्राफ्ट बिज़नेस के लिए लोन या ट्रेनिंग देती हैं। आप PMEGP जैसी स्कीम चेक कर सकते हैं।

एक राखी बनाने में कितना समय लगता है?

अगर आप प्रैक्टिस कर लें तो एक राखी 10-15 मिनट में बन जाएगी।

क्या राखी बिज़नेस सीजनल होता है?

हां, यह राखी त्योहार (श्रावण पूर्णिमा) के समय ही ज़्यादा बिकता है, लेकिन आप इसको गिफ्ट हैंपर्स में जोड़कर सालभर सेल कर सकते हैं।

मेरा नाम मनीष स्वामी है। मैं पिछले 3 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं। एजुकेशन से लेकर एंटरटेनमेंट और बिजनेस पर मेरी अच्छी पकड़ है। मैं कोशिश करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए जो भी आर्टिकल है वो लोगों को पसंद आए और पूरी जानकारी भी लोगों तक पहुंचे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment