How To Start Paper Plate Manufacturing Business: अभी के वक्त में डिस्पोजल प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा बिक रहे हैं। शादी से लेकर पार्टी या फिर रोड साइड फूड के लिए भी पेपर प्लेट इस्तेमाल होती हैं। इसी के चलते हर सीजन में यह बिकती है। इसीलिए पेपर प्लेट्स का बिजनेस काफी अच्छा और कम लागत वाला हो सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसी बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं। इस बिजनेस की पूरी आपको जानकारी भी दे देंगे।
पेपर प्लेट बिजनेस की शुरुआत क्यों करें? (Why Start Paper Plate Business?)
अभी के वक्त में लोग साफ सफाई का बहुत ध्यान रखते हैं और डिस्पोजल चीजों की तरफ ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। इसी के चलते पेपर प्लेट की मांग भी मार्केट में बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। हमने नीचे आपको पॉइंट में बताया है कि इस बिजनेस को क्यों शुरू किया जा सकता है।
- यह बिजनेस कम लागत में शुरू किया जा सकता है।
- इसकी मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस भी बहुत आसान है।
- बहुत ज्यादा जगह भी नहीं घेरता है।
- बारहमासी इसकी डिमांड बनी रहती है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी चीजें (Requirements to Start This Business)
जगह (Space)
अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने जा रहे हैं तो 200 से 300 स्क्वायर फीट की जगह आपको चाहिए रहेगी। लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको 500 स्क्वायर फीट तक की जगह की आवश्यकता पड़ेगी।
रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस (Registration and License)
अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको कुछ जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है। नीचे हमने इस बिजनेस से जुड़े हुए जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बारे में बता दिया है।
- Udyam (MSME) रजिस्ट्रेशन
- GST रजिस्ट्रेशन
- स्थानीय नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस चाहिए।
- ब्रांड बनाना चाहते हैं तो उसके लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन चाहिए होगा।
- अगर आप ब्रांड नाम से बेचेंगे तो ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं
कच्चा माल (Raw Material)
अब बात आती है कि पेपर प्लेट बनाएंगे कैसे तो हमने नीचे आपको उन चीजों के बारे में बताया है जिसे पेपर प्लेट बनेंगी।
- पेपर रोल या पेपर शीट (सिल्वर, व्हाइट या डिजाइन वाले)
- एल्युमिनियम लेमिनेटेड शीट्स
- पैकिंग मैटेरियल (पॉलीथीन बैग, गत्ता बॉक्स आदि)
मशीनरी (Machinery)
अब बात आती है मशीनों की तो इसके लिए आपको दो तरीके की मशीनों की जरूरत होगी।
- हैंड ऑपरेटेड मशीन खरीदनी होगी जो ₹20000 तक की आ जाती है।
- ऑटोमेटिक मशीन खरीदनी पड़ेगी जिससे कि उत्पादन तेजी से होता है और इसकी कीमत ₹60,000 से लेकर 2 लाख रुपए तक की होती है।
- एक मशीन से आप अलग-अलग साइज की प्लेट्स बना सकते हैं – जैसे 6 इंच, 8 इंच, 10 इंच आदि।
पेपर प्लेट बनाने की प्रक्रिया (Paper Plate Manufacturing Process)
- सबसे पहले पेपर शीट को मशीन में लगाना है।
- फिर उस पर हीटिंग प्रेशर से प्लेट का शेप देना है।
- कटिंग होकर प्लेट मशीन से निकल जाती है।
- तैयार प्लेट को गिनकर पैक करना है।
- पेपर प्लेट को बनाने का पूरा प्रोसेस कुछ ही सेकंड का होता है। 1 घंटे में इन मशीनों से 1000 से 1500 प्लेट बनाकर तैयार हो जाती हैं।
Read More: How To Start Petha Making Business? | पेठा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
लागत और कमाई (Investment and Profit)
अब बात आती है लागत और कमाई की तो जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करने जाते हैं तो सबसे पहले यही देखा जाता है कि इसमें लागत या कमाई कितनी होगी। नीचे हमने आपको अनुमानित लागत और कमाई बता दी है इसके हिसाब से आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं।
- मशीनरी – ₹50,000 – ₹1,50,000
- कच्चा माल – ₹20,000
- बिजली, किराया आदि – ₹10,000
- कुल मिलाकर ₹80,000 – ₹1,80,000 तक का आपका बजट बैठ जाएगा।
अब बात करते हैं कमाई की। तो मान लेते हैं कि आप 5000 प्लेट रोजाना बना रहे हैं। 100 प्लेट का थोक भाव ₹20 का रखा है। इस हिसाब से आपकी रोज की इनकम ₹1000 हो जाती है। इस बिजनेस से ₹25000 से ₹30000 महीने तक का आप निकाल पाएंगे। जैसे-जैसे आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे कमाई भी बढ़ती चली जाएगी।
Read More: How To Start Toy Making Business? | खिलौने बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
बिक्री कहां करें? (Where to Sell?)
अब बात आती है की प्लेट तो तैयार हो गई लेकिन इनको बेचना कहां पर है। तो हमने नीचे आपको पॉइंट्स में बताया है कि कहां-कहां पर आप इनकी बिक्री कर सकते हैं।
- लोकल होटल, ढाबा, स्ट्रीट फूड वेंडर
- किराना और डिस्पोजेबल की दुकानों में सप्लाई
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे IndiaMART, TradeIndia, Flipkart आदि
- व्होलसेल मार्केट में डीलर बनाएं
बिजनेस को सफल कैसे बनाएं? (How to Make the Business Successful?)
- अच्छी क्वालिटी की प्लेट बनाएं
- मशीन की नियमित सर्विस कराएं
- लोकल दुकानों से नेटवर्क बनाएं
- सोशल मीडिया पर प्रचार करें
- ऑनलाइन ऑर्डर लेने की सुविधा रखें
- ज्यादा से ज्यादा वेराइटी रखें जैसे कटोरी, ग्लास, थाली आदि
सरकारी सहायता और लोन (Government Support and Loan)
अगर आप पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए जो भी आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज है वह हमने नीचे आपको पॉइंट में बता दिए हैं। यह लोन आपको बिना गारंटी के आराम से मिल जाएगा।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- बिजनेस प्लान
- मशीनरी की इनवॉइस
निष्कर्ष (Conclusion)
चाहे आप छोटे शहर में रह रहे हो या फिर गांव में पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस आपका बहुत ही जबरदस्त चल सकता है। लेकिन आपको थोड़ी सी मेहनत और योजना बनाने की जरूरत है। अगर आप सही प्लानिंग के साथ में और मार्केटिंग करते हैं तो आप अच्छा खासा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं। हमारी तरफ से आपको पहले ही शुभकामनाएं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
क्या पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस गांव में शुरू किया जा सकता है?
हां, इस बिजनेस को गांव में शुरू कर सकते हैं क्योंकि मशीन कंपैक्ट होती हैं और मार्केटिंग लोकल लेवल पर भी हो सकती है।
क्या इस बिजनेस में किसी खास ट्रेनिंग की जरूरत होती है?
नहीं, मशीन को चलाने के लिए एक से दो दिन की ट्रेनिंग होती है। इस ट्रेनिंग को मशीन बेचने वाली कंपनी भी दे देती है।
क्या सिर्फ प्लेट्स बनाकर मुनाफा कमाया जा सकता है?
हां, लेकिन अगर आप चाहे तो कटोरी, गिलास और थाली जैसा आइटम भी बना सकते हैं। इससे आपको अच्छा खासा प्रॉफिट भी होगा।
क्या इस बिजनेस को महिला उद्यमी भी कर सकती हैं?
हां, इस बिजनेस को महिलाएं भी घर बैठ कर सकती हैं।
कितने समय में लागत वापस आ जाती है?
अगर आप रोजाना उत्पादन और बिक्री करते हैं तो 6 से 8 महीने में आपकी पूरी इन्वेस्टमेंट आपके पास वापस आ जाएगी।