How To Start Sindoor Making Business? | सिन्दूर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

How To Start Sindoor Making Business: भारत जैसे देश में सिंदूर का बहुत ही ज्यादा महत्व माना जाता है और इसको सिर्फ सौंदर्य का प्रतीक ही नहीं बल्कि कहा जाता है कि शादीशुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए इसको लगाती है। शादीशुदा महिलाओं के लिए सिंदूर का बहुत ही खास महत्व माना जाता है। इसी के चलते हमेशा से मार्केट में सिंदूर की मांग बनी रहती है और आप भी अगर कोई मुनाफेड़ा बिजनेस करना चाहते हैं जिसमें कम लागत लगे तो सिंदूर बनाने का बिजनेस काफी बेहतरीन साबित हो सकता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि सिंदूर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है, इसमें कितनी लागत लगती है, कौन सी मशीनों की जरूरत पड़ेगी और साथ ही मार्केटिंग से लेकर लाइसेंस जुड़ी हुई सभी जानकारी आज हम आपको इस लेख के जरिए प्रदान करेंगे।

Table of Contents

सिन्दूर बिजनेस क्या है? (What is Sindoor Business?)

बहुत सारे लोग शायद नहीं जानते होंगे कि सिंदूर क्या है लेकिन भारतीय लोग बहुत अच्छे से जानते हैं कि सिंदूर क्या होता है। यह लाल या फिर केसरिया रंग का पाउडर होता है, जिसको शादीशुदा महिलाएं अपनी मांग में भर्ती हैं। पाउडर के साथ-साथ अब लिक्विड फॉर्म में स्टिक भी आने लगी है। इसको हल्दी से लेकर चूना, सिंथेटिक डाई, कपूर और खुशबूदार रसायनों के जरिए तैयार किया जाता है।

सिन्दूर बनाने का बाजार और मांग (Market and Demand of Sindoor)

भारत के हर एक राज्य से लेकर हर एक गांव और शहर में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है। इसीलिए क्योंकि शादीशुदा महिलाएं इसको रोज अपनी मांग में लगाती हैं। लेकिन जब शादी ब्याह या फिर पूजा पाठ होते हैं तो इसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ जाती है। लोकल मार्केट से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इसकी अच्छी खासी बिक्री देखने को मिलती है।

सिन्दूर बनाने का कच्चा माल (Raw Materials Required)

अब आप सोच रहे होंगे कि सिंदूर बनाने के बिजनेस को हम शुरू तो कर लेंगे लेकिन इसका कच्चा माल क्या होगा।

  • हल्दी पाउडर
  • बुझा हुआ चूना
  • कपूर
  • सिंथेटिक डाई (FDA अप्रूव्ड)
  • खुशबूदार रसायन
  • अरारोट या बेस पाउडर
  • तेल या लिक्विड बेस (लिक्विड सिन्दूर के लिए)
  • प्लास्टिक डिब्बे या ट्यूब (पैकिंग के लिए)

लेकिन आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि अगर आप कोई भी हर्बल या फिर प्राकृतिक सिंदूर तैयार कर रहे हैं तो आपको सिर्फ हर्बल सामग्री का ही उपयोग करना होगा।

सिन्दूर बनाने की प्रक्रिया (Sindoor Making Process)

अभी के वक्त में बाजारों में कई प्रकार के सिंदूर मिलते हैं। ज्यादातर लोग पाउडर और लिक्विड फॉर्म वाला सिंदूर ही इस्तेमाल करते हैं तो नीचे हम आपको इसकी बनाने की प्रक्रिया बता रहे हैं।

पाउडर सिन्दूर (Powder Sindoor)

  1. इसको बनाने के लिए आपको सबसे पहले तो हल्दी को अच्छे से सुखाकर पीस लेना है।
  2. इसके अंदर बुझा हुआ चूना मिला देना है और कुछ घंटे के लिए इसको छोड़ देना है।
  3. इसके बाद में इसके अंदर सिंथेटिक डाई और खुशबू मिलानी है।
  4. इसको अच्छे से मिला देने के बाद में छानकर इसकी पैकिंग तैयार कर लेनी है।

लिक्विड सिन्दूर (Liquid Sindoor)

  1. इसमें तेल बेस (जैसे नारियल तेल या मिनरल ऑयल) का इस्तेमाल किया जाता है।
  2. हर एक सामग्री को सही तरीके से मिलाकर गर्म किया जाता है।
  3. फिर इसको ठंडा होने के बाद ट्यूब या फिर बोतल में भर दिया जाता है।

सिन्दूर बनाने के लिए आवश्यक मशीनें (Required Machines for Sindoor Making)

  • मिक्सर ग्राइंडर
  • ब्लेंडिंग मशीन
  • ड्रायिंग ट्रे या सोलर ड्रायर
  • पैकिंग मशीन (optional)
  • सीलिंग मशीन

लेकिन अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत छोटे स्तर पर करना चाहते हैं। साथ ही कम लागत में शुरू करना चाह रहे हैं तो आप पहले शुरुआत में हाथ से कम कर सकते हैं और बाद में जब आपको मुनाफा होने लगे तो मशीनों का उपयोग किया जा सकता है।

सिन्दूर बिजनेस शुरू करने में लागत (Initial Investment for Sindoor Business)

अगर आप घरेलू स्तर पर इस बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं तो आप इसको ₹10,000 से ₹30,000 में शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा बड़ा करना चाहते हैं और आपके पास में बजट है तो ₹50,000 से ₹1,00,000 तक की लागत आपको लग सकती है।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (License and Registration)

अगर आप सिंदूर बनाने के बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने जा रहे हैं तो आपको बहुत ज्यादा लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन अगर आप बड़े बिजनेस को स्थापित करना चाहते हैं और ब्रांड के तौर पर काम करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ जरूरी लाइसेंस आपको चाहिए होंगे।

  • GST रजिस्ट्रेशन
  • MSME उद्योग आधार
  • ट्रेड लाइसेंस
  • फूड एंड कॉस्मेटिक्स सेफ्टी सर्टिफिकेट
  • ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन

पैकेजिंग और ब्रांडिंग (Packaging and Branding)

अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं और अपने प्रोडक्ट को लोगों तक एक अच्छे तरीके से पहुंचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी पैकेजिंग और ब्रांडिंग बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाती है। अगर आपकी पैकेजिंग बढ़िया और आकर्षक हुई तो लोग आपके प्रोडक्ट पर विश्वास करने लगते हैं और साथ ही उसको खरीदना भी पसंद करते हैं। आप छोटे पूछ से लेकर डिब्बे या फिर लिक्विड ट्यूब में सिंदूर को पैक करवा कर अच्छे से अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

अब बात आती है ब्रांडिंग की तो आपको बता दें कि आपको अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा सा नाम, लोगों और टैगलाइन बना लेना है। इसके साथ में आपको सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहना है।

बिक्री कहां और कैसे करें? (Where and How to Sell?)

अब बात आती है कि अपने प्रोडक्ट बना भी लिया तो इसकी बिक्री काम करेंगे तो आप अभी के वक्त में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बिक्री कर सकते हैं।

जैसे ऑफलाइन आप लोकल किराना स्टोर, कॉस्मेटिक शॉप, पूजा सामग्री की दुकान, मेले और हाट बाजार में सिंदूर को लोगों तक पहुंचा सकते हैं। ऑनलाइन की बात करें तो आप Amazon, Flipkart, Meesho, Glowroad, खुद की वेबसाइट या इंस्टाग्राम शॉप, व्हाट्सएप मार्केटिंग जैसे प्लेटफार्म से अपने प्रोडक्ट के जरिए लोगों को आकर्षित कर सकते हैं।

सिन्दूर बिजनेस से कमाई (Profit Margin in Sindoor Business)

अब बात आती है कि अगर आप सिंदूर का बिजनेस शुरू भी करते हैं तो क्या आपको इसमें मुनाफा हो पाएगा। तो हम आपको बता दें कि सिंदूर के बिजनेस में मुनाफा मार्जिन काफी ज्यादा अच्छा मिल जाता है। अगर आप 1 किलो सिंदूर बनाते हैं तो उसकी लागत आपको तकरीबन ₹80 से लेकर ₹100 तक की पड़ती है। वही यह सिंदूर ₹200 से ₹300 तक मार्केट में बिक जाता है। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो रोज आप 5 से 10 किलो सिंदूर बनाकर भेजते हैं तो रोज का ₹500 से लेकर ₹1000 तक कमा लेंगे।

Read More: How To Start Tiffin Box Manufacturing Business? | टिफिन बॉक्स बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप सस्ता, टिकाऊ और मुनाफेदार बिजनेस करना चाहते हैं जो कम लागत में भी हो तो सिंदूर बनाने का व्यवसाय आपके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। इसकी मांग मार्केट में कभी भी खत्म नहीं होती है और महिलाएं हमेशा ही इसको लगाती हैं। इसीलिए अगर आप अच्छी मार्केटिंग हो थोड़ी सी योजना के साथ में इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो यह आपके लिए काफी मुनाफे वाला होगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

क्या सिन्दूर बनाने का बिजनेस घर से शुरू किया जा सकता है?

हां, आप इस बिजनेस को आसानी से घर से शुरू कर सकते हैं। जो महिलाएं घरेलू स्तर पर इसका बिजनेस करना चाहती है वह भी इसको कर सकती हैं।

क्या सिन्दूर बनाने के लिए कोई कोर्स या ट्रेनिंग लेनी होती है?

अगर आप पूरी तरह नए हैं, तो यूट्यूब से कुछ वीडियो देख सकते है। वरना किसी लोकल NGO या कुटीर उद्योग संस्था से ट्रेनिंग लेकर काम शुरू कर सकते हैं।

क्या हर्बल सिन्दूर ज्यादा बिकता है?

जी हां, अभी के वक्त में लोग स्किन फ्रेंडली और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट लेना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इसीलिए अगर आप हर्बल सिंदूर भी बनाते हैं तो यह आपका बिजनेस के लिए लाभदायक होगा।

सिन्दूर के बिजनेस में सबसे जरूरी चीज क्या है?

सिंदूर बनाने के बिजनेस में गुणवत्ता बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर आपके प्रोडक्ट से महिलाओं की स्किन को नुकसान नहीं पहुंचेगा तो कस्टमर खुद आपका प्रोडक्ट खरीदेंगे।

क्या इसे सिर्फ महिलाओं के लिए बिजनेस मान सकते हैं?

बिलकुल नहीं, पुरुष भी इसको शुरू कर सकते हैं और महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस के तौर पर यह व्यवसाय काफी बेहतरीन है।

मेरा नाम मनीष स्वामी है। मैं पिछले 3 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं। एजुकेशन से लेकर एंटरटेनमेंट और बिजनेस पर मेरी अच्छी पकड़ है। मैं कोशिश करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए जो भी आर्टिकल है वो लोगों को पसंद आए और पूरी जानकारी भी लोगों तक पहुंचे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment