How To Start Tiffin Box Manufacturing Business: अभी के समय पर खाने-पीने की चीजों को लेकर लोग काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं। इतना ही नहीं काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जो नौकरी और पढ़ाई करने के लिए अपने घर से दूर जाते हैं। यहां तक कि घर के आसपास भी नौकरी करने वाले या फिर पढ़ने वाले लोग टिफिन लेकर जाते हैं। इसीलिए टिफिन बॉक्स काफी ज्यादा चलन में है। इसमें हमारा खाना बिल्कुल सुरक्षित रहता है।
इसीलिए अगर आप भी टिफिन बॉक्स बनाने का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। यह एक स्थाई तौर पर और मुनाफेदार व्यवसाय हो सकता है। आज हम आपको टिफिन बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग के बारे में बताने वाले हैं और यह भी बताएंगे कि इसका बिजनेस कैसे किया जा सकता है।
बिज़नेस की समझ और योजना (Understanding the Business & Planning)
अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो उससे पहले आपको यह समझना जरूरी हो जाता है कि उसकी मार्केट कैसी है। साथ ही आपको यह भी समझना होगा कि टिफिन बॉक्स बनाने का काम प्लास्टिक, स्टील या फिर अभी के वक्त में इको फ्रेंडली पदार्थ जैसे बैंबू या फिर फूड ग्रेड सिलिकॉन से भी होता है। इसीलिए आपको कुछ चीजों को तय करना होगा और हम आपको नीचे कुछ पॉइंट दे रहे हैं। जिससे आप समझ पाएंगे।
- आप किस तरह का टिफिन बनाएंगे (स्टील, प्लास्टिक, मल्टी लेयर)
- किस कैटेगरी को टारगेट करेंगे (बच्चे, ऑफिस वर्कर, स्कूल, ट्रैवल आदि)
- कितनी यूनिट रोज बनाएंगे
इस सब को डिसाइड कर लेने के बाद में एक बिजनेस प्लान बनाना है और इसमें लागत, मशीन, स्टाफ, मार्केटिंग और प्रॉफिट सभी चीजों को भी शामिल करना है।
ज़रूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (Licenses & Registrations)
कोई भी आप अगर बिजनेस शुरू करते हैं तो उसको कानूनी तौर पर Secure करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। इसीलिए आपको कुछ जरूरी कागजात और रजिस्ट्रेशन की इसमें आवश्यकता होगी।
- GST पंजीकरण (GST Registration)
- MSME उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन (Udyam Registration)
- फैक्ट्री लाइसेंस (Factory License)
- प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन जैसे BIS या ISI (अगर स्टील या प्लास्टिक का सामान बना रहे हैं)
- फूड ग्रेड मटीरियल सर्टिफिकेशन (Food Grade Certification), खासकर अगर प्लास्टिक बॉक्स बना रहे हैं।
मशीनरी और कच्चा माल (Machinery & Raw Materials)
अब बात आती है कि टिफिन बॉक्स बनाने के लिए मशीन और कच्चा माल आप कैसे लेकर आएंगे। क्योंकि आप एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने जा रहे हैं तो इसके लिए यह बहुत ज्यादा जरूरी है।
मशीनरी:
- इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन (Injection Moulding Machine)
- कटिंग और फिनिशिंग मशीन (Cutting & Finishing Machine)
- हीट सिलिंग मशीन (Heat Sealing Machine – कुछ वैरायटी में)
- पैकेजिंग मशीन (Packaging Machine)
कच्चा माल:
- प्लास्टिक ग्रेन्यूल्स (Plastic Granules)
- स्टील शीट्स (Steel Sheets) – अगर स्टील टिफिन बना रहे हैं
- रबर या सिलिकॉन सील (Rubber/Silicone Seal)
- लिड क्लिप्स और हैंडल्स
- डाई और मोल्ड्स (Moulds as per design)
लोकेशन और यूनिट सेटअप (Location & Unit Setup)
अब आप कोई भी मैन्युफैक्चरिंग खोलने जा रहे हैं तो आपको लोकेशन की तो जरूरत पड़ेगी। अगर आप टिफिन बॉक्स बनाने का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको कम से कम 1000 से लेकर 1500 वर्ग फुट की जगह चाहिए होगी। आप अपनी जगह को चार भागों में बांट सकते हैं। जैसे:-
- कच्चा माल रखने का स्थान
- मैन्युफैक्चरिंग एरिया
- फिनिशिंग और पैकेजिंग एरिया
- तैयार माल रखने का गोदाम
इस यूनिट में बिजली, पानी और वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
कर्मचारी और स्किल (Manpower & Skill)
- मशीन ऑपरेटर – 2 से 3
- पैकिंग स्टाफ – 2
- सुपरवाइजर – 1
- अकाउंटिंग या मैनेजमेंट – 1 (आप खुद भी देख सकते हैं)
लागत और कमाई (Cost & Profit)
जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो यह जरूर सोचना होता है कि उसमें आपकी लागत कितनी लगने वाली है और आगे चलकर कमाई कितनी हो सकती है। हम आपको नीचे अनुमानित कॉस्ट और प्रॉफिट बता रही है जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका बिजनेस में लागत और कमाई कितनी होगी।
- मशीनरी – ₹3,00,000 से ₹7,00,000
- कच्चा माल (पहली खेप) – ₹1,00,000 से ₹2,00,000
- रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस – ₹20,000
- जगह का किराया (6 महीने) – ₹1,00,000 से ₹2,00,000
- कुल लागत – ₹6,00,000 से ₹12,00,000
अब सबसे बड़ी बात आती है कमाई की तो अगर आप एक टिफिन बॉक्स पर ₹15 से लेकर ₹50 तक का मुनाफा कमाते हैं। साथ ही रोज 500 पीस बनाकर बेचते हैं तो महीने का ₹2 लाख तक का मुनाफा आप कमा पाएंगे।

मार्केटिंग और बिक्री (Marketing & Selling)
सबसे बड़ी बात यह आती है कि आप टिफिन बॉक्स बना भी लेंगे तो उनको बेचेंगे कहां पर तो हमने आपको नीचे कुछ पॉइंट दिए हैं जहां से आप समझ सकते हैं कि आप किस तरीके से अपने प्रोडक्ट को भेज पाएंगे।
- थोक विक्रेताओं (Wholesalers) और रिटेलर्स से संपर्क करें
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Flipkart, IndiaMART पर लिस्ट करें
- अपनी ब्रांड वेबसाइट बनाएं और डिजिटल मार्केटिंग करें
- स्कूल, ऑफिस, डब्बावाला नेटवर्क से डायरेक्ट टाई-अप कर सकते हैं।
ब्रांडिंग और पैकेजिंग (Branding & Packaging)
ब्रांडिंग और पैकेजिंग एक बिजनेस में सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है। किसी से मार्केट में आपकी पहचान बनती है। अपनी टिफिन बॉक्स पर एक अच्छे नाम और लोगो के साथ में पैकेजिंग करें। आप पैकेजिंग और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं और फूड ग्रेड पदार्थ के साथ में इसको कर सकते हैं।
Read More: How To Start Masala Making Business? | मसाले बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
निष्कर्ष (Conclusion)
टिफिन बॉक्स बनाने का बिजनेस आप बहुत ही कम लागत के साथ में शुरू कर सकते हैं। ये लंबा चलने वाला एक व्यवसाय माना जाता है। इसके लिए आपको थोड़ी रिसर्च भी करनी पड़ेगी। अगर आप सही प्लानिंग और मेहनत के साथ में इस बिजनेस को करते हैं तो आप अच्छा खासा इससे आगे चलकर मुनाफा कमा पाएंगे। तो देर किस बात की है आप जल्दी से रिसर्च करें और इस बिजनेस को शुरू करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
क्या टिफिन बॉक्स बनाने के लिए लाइसेंस ज़रूरी है?
हां, GST, MSME और फैक्ट्री लाइसेंस जैसे ज़रूरी रजिस्ट्रेशन कराने होंगे।
कितनी लागत में यह बिज़नेस शुरू हो सकता है?
छोटे स्तर पर ₹6 से ₹12 लाख तक की लागत से शुरू किया जा सकता है।
क्या इस बिज़नेस में मुनाफा अच्छा होता है?
जी हां, एक टिफिन बॉक्स पर ₹15–₹50 तक मुनाफा हो सकता है।
क्या मैं इसे घर से भी शुरू कर सकता हूँ?
अगर आपके पास जगह है और छोटी मशीनें हैं, तो आप घर से भी शुरु कर सकते हैं।
टिफिन बॉक्स कहां बेच सकते हैं?
आप इसे थोक मार्केट, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और डायरेक्ट स्कूल/ऑफिस में सेल कर सकते हैं।