How To Start Water Bottle Making Business: चाहे आप कहीं घूमने जा रहे हो या फिर कहीं ट्रेवल कर रहे हो आपको हमेशा पानी की जरूरत होती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास में जो पानी होता है वह खत्म हो जाता है तो बाजार से हम पैकेट वाला पानी खरीदते हैं। जिसकी मांग बाजार में काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है।
ज्यादातर लोग मिनरल वाटर या फिर आरो का पानी पीना पसंद करते हैं। इसीलिए पानी की बोतल बनाने का बिजनेस आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। इसी के चलते आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पानी की बोतल बनाने के बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं और साथ इसके बारे में पूरी जानकारी भी देंगे।
पानी की बोतल बनाने का काम क्यों फायदेमंद है? (Why is Water Bottle Business Profitable?)
लेकिन कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले लोगों के मन में यही ख्याल आता है कि क्या यह बिजनेस लाभकारी होगा? तूफानी की बोतल बनाने के बिजनेस के बारे में अगर हम बात करें तो अभी के वक्त में लोग अपनी हेल्थ को लेकर काफी ज्यादा सतर्क हो चुके हैं। इसी के चलते बाजारों में शुद्ध और साफ पानी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।
होटल से लेकर रेस्टोरेंट, शादी विवाह से लेकर कॉरपोरेट इवेंट्स और ट्रैवल कंपनियों भी पैकेट वाला पानी ही खरीदती हैं। यही लोग पानी की बोतलों के सबसे बड़े खरीददार हैं। इसी के चलते पानी की बोतल बनाने का बिजनेस काफी ज्यादा कमाई वाला हो सकता है। लेकिन जरूरी यह है कि आप इसको लगन और स्वच्छता के साथ करें।
इस बिजनेस की दो मेन कैटेगरी (Two Main Categories of This Business)
पानी की बोतल भरने का बिजनेस (Water Bottling Business)
इसके अंदर दो केटेगरी है इसमें पहले तो आप प्लास्टिक की बोतलों में फिल्टर किया हुआ पानी भर सकते हैं।
पानी की बोतल बनाने का बिजनेस (Water Bottle Manufacturing)
इसके अलावा आप खुद प्लास्टिक की बोतल बनाकर उसमें पानी भर सकते हैं।
लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दूसरी कैटेगरी यानी की पानी की बोतल बनाने की फैक्ट्री के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
बिजनेस शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें (Things to Keep in Mind Before Starting)
बाजार की रिसर्च करें (Do Market Research)
जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको बाजार के रिसर्च करना बहुत ज्यादा जरूरी है। आपको अपने आसपास यह है पता करना होगा की बोतल की कितनी मांग है, कौन सी कंपनियां पहले से ही खुद को स्थापित कर चुकी है और उनकी प्रोडक्ट की कीमत से लेकर क्वालिटी कैसी है।
सही लोकेशन चुनें (Choose Right Location)
जब भी आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करते हैं जिसके लिए लोकेशन अच्छी होनी चाहिए तो आपको लोकेशन का चुनाव भी बहुत ध्यान से करना चाहिए। फैक्ट्री खोलने के लिए आपको ऐसी जगह चुनी चाहिए जहां पर बिजली से लेकर पानी और ट्रांसपोर्ट की सुविधा बहुत अच्छी हो। जहां पर आप कच्चा माल और तैयार बोतल लाना और ले जाना कर सके आराम से।
मशीन और कच्चा माल (Machines and Raw Material)
अब बताती है कि पानी की बोतल बनाने के लिए किन मशीन और कच्चा माल की जरूरत पड़ेगी। तो आपको बता दें कि पानी की बोतल बनाने के लिए आपको ब्लो मोल्डिंग मशीन की जरूरत होगी। यह मशीन अलग-अलग आकार और साइज की प्लास्टिक बोतलों को बनाने में मदद करती है।
अगर बात करें कच्चे माल की तो आपको बता दें कि पीईटी प्रीफॉर्म, मोल्ड, कूलिंग सिस्टम, कम्प्रेसर, पावर बैकअप की ज़रूरत होगी।
लागत और निवेश (Investment Required)
अब बताती है की बोतल बनाने की बिजनेस में आपको कितना निवेश करना होगा। तो आपको बता दें कि इसमें आपकी लागत मशीन से लेकर कच्चे माल, जगह और लेबर पर भी निर्भर करती है। इसीलिए नीचे हम आपके अनुमान के आधार पर इन्वेस्टमेंट बता रहे हैं।
- बोतल बनाने के बिजनेस के लिए मशीन काम से कम आपकी ₹4 लाख – ₹10 लाख तक की आ जाएगी।
- कच्चे माल की बात करें तो शुरुआत में ₹1 लाख – ₹2 लाख तक का खर्चा हो जाएगा।
- फैक्ट्री का किराया भी आपको अच्छा खासा देना पड़ेगा इसके लिए कम से कम ₹20,000 – ₹50,000 लग जाएगा।
- लेबर और बिजली खर्च की बात करें तो इसमें आपका खर्च तकरीबन ₹15,000 – ₹30,000 प्रतिमाह आ सकता है।
- इस हिसाब से अगर देखा जाए तो शुरुआत में आपकी लागत तक़रीबन ₹6 लाख – ₹15 लाख तक हो जाएगी।
- अगर आप छोटे लेवल पर बोतल बनाने की बिजनेस का काम शुरू करना चाहते हैं तो सेमी ऑटोमेटिक मशीन से भी शुरुआत कर सकते हैं।
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (Licenses and Registrations)
अब बताती है कि इस बिजनेस के लिए आपको किन लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी। तो इसकी लिस्ट भी हमने आपको नीचे दे दी है।
- MSME रजिस्ट्रेशन
- GST रजिस्ट्रेशन
- FSSAI लाइसेंस
- पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट
- ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) प्रमाणपत्र
तैयार बोतलों को कहां बेचें? (Where to Sell Your Bottles?)
अब बात आती है कि बोतलों को तो बना लेंगे लेकिन उनको बेचेंगे कहां पर। तो हमने नीचे आपको सप्लाई करने के लिए कुछ ऐसी जगह है बताई है जिन पर आप आसानी से बेच सकते हैं।
- मिनरल वॉटर कंपनियों को
- लोकल आरओ प्लांट्स को
- होटल और रेस्टोरेंट को
- थोक मार्केट्स में
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (B2B साइट्स जैसे Indiamart, TradeIndia)
Read More: How To Start Blanket Making Business? | ब्लैंकेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
मुनाफा कितना होगा? (How Much Profit Can You Earn?)
जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो मुनाफा भी देखा जाता है कि इसमें कितना मुनाफा होने वाला है। अगर हम उदाहरण के तौर पर देखें तो आप रोजाना 5000 बोतल बनाते हैं और हर बोतल पर ₹1 का मुनाफा भी होता है तो आप रोजाना ₹5000 का मुनाफा कमा सकते हैं। उसे हिसाब से महीने का 1.5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
Read More: How To Start Sanitary Pad Making Business? | सैनेटरी पैड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
मार्केटिंग कैसे करें? (How to Market Your Bottles?)
अब बात आ जाती है कि किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग करना बहुत ज्यादा कठिन होता है। हमने नीचे आपको ऐसी जगह बताई है जहां पर आप आराम से मार्केटिंग कर सकते हैं।
- लोकल डीलर्स से संपर्क करें
- सोशल मीडिया पर विज्ञापन दें
- वेबसाइट बनाएं और B2B पोर्टल्स पर लिस्टिंग करें
- पानी की बोतल पर अपना लोगो और ब्रांड नाम छपवाएं
शुरुआत छोटे स्केल से करें (Start Small and Grow)
अगर आपके पास में इतना बजट नहीं है तो आप छोटे स्तर पर भी बोतल बनाने के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। पहले आप सिर्फ बोतल की मैन्युफैक्चरिंग करें और बाद में उनको भरने और ब्रांडिंग का काम भी जोड़ सकते हैं। जैसे-जैसे आपके पास में डिस्ट्रीब्यूटर बढ़ते जाएंगे और रिटेलर नेटवर्क भी बन जाएगा तो आप बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
अगर हम पानी की बोतल का बिजनेस चल रहे हैं तो यह एक ऐसा क्षेत्र है जो लंबे वक्त तक आगे चल सकता है। हर मौसम में इसकी डिमांड रहती है। हर शरीर की जरूरत पानी होता है। इसीलिए अगर आप सही प्लानिंग और पूंजी के साथ में इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको प्रॉफिट जरूर देखने को मिलेगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
क्या मैं घर से पानी की बोतल बनाने का बिजनेस शुरू कर सकता हूं?
जी हां, अगर आपके पास में जगह से लेकर बिजली की सुविधा है तो आप छोटे स्तर पर घर से भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन फैक्ट्री सेटअप के लिए आपको कमर्शियल जगह की जरूरत पड़ेगी।
क्या इस बिजनेस के लिए कोई ट्रेनिंग लेनी होगी?
हां, मशीनों को चलाने के लिए और प्रोडक्शन प्रोसेस को समझने के लिए आपको थोड़ी तकनीकी समझ लेनी होगी।
क्या सरकार की तरफ से कोई सब्सिडी मिल जाएगी?
अगर आप MSME के जरिये रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो कुछ योजनाओं से आपको सब्सिडी या फिर लोन मिल सकता है।
क्या इस बिजनेस में रिस्क होता है?
हर एक बिजनेस में थोड़ा बहुत तो रिस्क देखने को मिलता है। लेकिन साफ पानी की लगातार जो मांग बढ़ रही है तो इसकी वजह से इसमें नुकसान का रिस्क होना काफी कम है।
एक बोतल बनाने में कितना खर्च आता है?
अगर हम सामान्य तौर पर देखें तो 1 लीटर पीईटी बोतल बनाने के लिए आपको ₹1 से लेकर ₹2 तक का खर्चा आ जाता है। यह थोक में ₹3 से लेकर ₹5 में बिकती है।