Ashnoor Kaur: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है और इसमें टीवी की मशहूर अभिनेत्री अशनूर कौर ने भी एंट्री मारी है। शो में जाने से पहले ही उन्होंने यह बात साफ कर दी थी कि वह मैच्योरिटी के साथ में गेम खेलेंगी।
हालांकि आपको बता दें कि आशनूर कौर की उम्र कुछ खास नहीं है और कम उम्र होने के कारण ही काफी सारे लोगों को ऐसा भी लगता है कि उनके अंदर अभी भी बचपना होगा। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। काफी लोग तो यह भी मानते हैं कि वह शो में आने के लिए काफी छोटी है। लेकिन एक्ट्रेस का ऐसा बिल्कुल भी मानना नहीं है।
Read More: Sudesh Lehri Struggle: चाय की दुकान पर किया काम, बेची सब्जी, आज करोड़ों के मालिक हैं सुदेश
मैच्योरिटी के साथ खेलेंगी अशनूर
अशनूर कौर का यह भी कहना है कि वह बचपन से ही इंडस्ट्री में काम करती आ रही है और इसीलिए उनको लोगों की अच्छी तरीके से समझ भी है। वह सही फैसले को लेना जानती हैं और उनके अंदर मैच्योरिटी भी है।
बिग बॉस 19 में अशनूर को है प्यार की तलाश
अशनूर कौर ने बिग बॉस में एंट्री करने से पहले बॉलीवुड बबल के साथ में बातचीत की थी। जब उनसे सवाल किया गया था कि क्या बिग बॉस हाउस में जाकर वह प्यार की तलाश करेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर कोई भी कंट्रोवर्सी नहीं रही है और वह पूरी तरीके से किन्हीं रही है। लेकिन शो में जाकर क्या होगा यह किसी को भी नहीं पता।

3 महीने ने नहीं होता प्यार: अशनूर कौर
अशनूर कौर ने इस पर आगे बात करते हुए बताया कि “लव एंगल की अगर मैं बात करती हूं तो मुझे ऐसा नहीं लगता है कि 3 महीने में कोई भी प्यार होता है। लेकिन किसी के साथ में कनेक्शन हो और एक बॉन्ड बने तो मैं दोस्त जरूर बनाना चाहूंगी।”
गेम के लिए नहीं बनाएंगी लव एंगल
इस पर आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि “उनको जानना चाहूंगी और ऐसा नहीं करूंगी की गेम के लिए लव एंगल बनाओ। मेरा माइंडसेट बिल्कुल भी इस तरीके का नहीं है और वैसे कनेक्शंस में नहीं बनाती हूं।”
Read More: Nausheen Ali Sardar: पिता की मौत के बाद एक्ट्रेस को पड़ा सदमा, घट गया था 20 किलो वजन
शो में रियल रहेंगी अशनूर
अशनूर कौर ने इस दौरान इस बात कभी खुलासा किया कि वह इस शो के अंदर रियल रहने वाली है और जब रिएक्ट करना पड़ेगा तो वह रिएक्शन भी देंगी। वह अपने इमोशंस को शो के अंदर कंट्रोल नहीं करने वाली है।