OTT Release This Week: अगस्त 2025 का आखिरी हफ्ता चल रहा है। ओटीटी लवर्स भी इस बात को जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं कि इस हफ्ते कौन सी नई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है। यहां इस पोस्ट में आज हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म के 25 से 21 अगस्त के बीच होने वाले कंटेंट के रिलीज होने की जानकारी देने वाले हैं।
25 से 21 अगस्त के बीच में कई सारी जबरदस्त थ्रिलर से लेकर इमोशनल ड्रामा और सुपर हीरो की कहानी रिलीज होने वाली है। तो चलिए हम बारी-बारी से जान लेते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन सी सीरीज और फिल्में दस्तक देने वाली है।
मेट्रो इन दिनों
अनुराग बसु की रोमांस एंथॉलजी फिल्म मेट्रो इन दिनों का नाम इसमें सबसे पहले शामिल है। दरअसल, यह है अलग-अलग कर आगे ग्रुप के कपल्स की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में सारा अली खान से लेकर आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल और कोंकणा सेन शर्मा का नाम शामिल है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास तरीके से परफॉर्म तो नहीं कर पाई लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
माई डेड फ्रेंड जो
माई डेड फ्रेंड जो एक डार्क कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो अफगान वॉर की एक अनुभवी सैनिक मेरिट की कहानी दर्शाई गई है। यह पोस्ट त्रैमासिक स्ट्रेस डिसऑर्डर और सरवाइवर गिल्ट से जूझ रही होती है। यह सीरीज जिओ हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज हो जाएगी।
माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज: सीजन 2
माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज: सीजन 2 अब जल्दी ही आने वाला है। इसमें जैकी हवार्ड न्यूयॉर्क में एक उलझन भरी गर्मी को सहकर सिल्वर फॉल्स लौट जाती है। वह इस उम्मीद के साथ में लौटी है कि उसको वाल्टर परिवार के साथ में एक बार फिर से अपना घर मिल जाएगा। यह सीजन 10 एपिसोड का है जो कि दिल छू लेने वाला है। इसको नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
सॉन्ग्स ऑफ़ पैराडाइज
सॉन्ग्स ऑफ़ पैराडाइज में सबा आजाद को एक महान कश्मीरी गायिका राज बेगम का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। सोनी राजधानी भी इसमें अहम भूमिका निभाने वाली है। इस सीरीज के जरिए सिर्फ राज बेगम की निजी जिंदगी को नहीं बल्कि उन महिलाओं को भी दिखाया जा रहा है जिन्होंने सामाजिक बढ़ाओ को तोड़ा और रूढ़िवादी समाज के रूढ़िवादिता को भी चुनौती दी। 29 अगस्त को इस प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया जाएगा।
थंडरबोल्ट्स
थंडरबोल्ट्स जो मार्बल सिनेमैटिक यूनिवर्स के लेटेस्ट एडिशन है। वह अब थिएटर के बाद में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए आ रही है। 22 अप्रैल 2025 को इसको रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर इसको कुछ खास रिस्पांस तो नहीं मिला लेकिन इसने 382 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। जिओ हॉटस्टार पर इसको 27 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
Read More: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बनने वाले हैं माता-पिता, खास अंदाज में शेयर की गुड न्यूज़
द थर्सडे मर्डर क्लब
द थर्सडे मर्डर क्लब में चार लोगों की कहानी को दिखाया गया है। जो कि सालों तक एक काल्पनिक हत्याओं के बारे में पढ़ने और उनको सुलझाने के बाद में एक असली मर्डर के रहस्य में फंस जाते हैं। इसको नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
Read More: Rubina Dilaik: जब पहले ही शो में एक्ट्रेस के साथ हुआ मिसबिहेव, हुईं थीं ठगी का शिकार
द टर्मिनल लिस्ट: डार्क वुल्फ
द टर्मिनल लिस्ट: डार्क वुल्फ को 27 अगस्त को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा। प्रीमियर के दिन ही इसके तीन एपिसोड रिलीज कर दिया जाएंगे। 24 सितंबर को सीजन के और से पहले ही हर बुधवार को एक नए एपिसोड भी जारी कर दिए जाएंगे।