Rubina Dilaik Struggle: टीवी के छोटी बहू कहीं जाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है और आपको बता दें कि घर-घर में अपनी वह खास पहचान भी बना चुकी है। अभी के वक्त में वह टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचाए हुए हैं। लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया। पहले ही शो के सेट पर उनको बॉडीशेम किया गया और उनके साथ में ठगी भी हुई।
एक्ट्रेस को किया गया था बॉडी शेम
रुबीना दिलैक ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि उनके साथ में पहले ही शो के सेट पर बॉडी शेम हुआ। उन्होंने शो ‘किसी ने बताया नहीं’ में कहा था कि “मुझे चबी कह दिया गया था और मेरा बेबी फैट था। एक डायरेक्टर ने कैमरे के पीछे से ही चिल्ला कर मुझे कहा था कि अरे यह सेब की बेटी कहां से लेकर आ गए हो। इसको हिमाचल में वापस भेजो। इसको ना तो चलना आता है वह दिखती भी बहुत गोल मटोल है।”

पालक का सूप पीकर हुई जीरो साइज
रुबीना दिलैक ने इस पर आगे बात करते हुए बताया कि “उन्होंने कहा कि यह सेट पर आपका पहला शो है और कोई आपको आपके लुक के लिए मिसट्रीट करता है। तो यह आपके दिमाग में हमेशा तक रहता है और मैं उबले हुए पालक सूप की डाइट पर चली गई थी। यह सब मैंने एक साल तक किया और मैंने कसम खा ली थी कि मैं जीरो साइज कर कर रहूंगी। मैंने वही अचीव कर लिया।”
Read More: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बनने वाले हैं माता-पिता, खास अंदाज में शेयर की गुड न्यूज़
रुबीना दिलैक हुई थी ठगी का शिकार
एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना दिलैक ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्होंने 10 सालों में मुंबई में इन्वेस्ट तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि “जब मैंने मुंबई में अपना पहला घर लिया था तो यह गलत हाथों में चला गया। 90 दिन के अंदर मुझे शिफ्ट करना था और जहां पर मैंने पैसा इन्वेस्ट कर दिया था वह लड़का पैसे लेकर भाग गया। उसे ढूंढने में मुझे 3 साल लगे और पैसा तब जाकर मिला। मेरा घर और पैसा दोनों ही चले गए थे।”
Read More: Amaal Mallik: 35 साल की उम्र में सिंगल है ये मशहूर सिंगर, बिग बॉस में मिलेगा प्यार?