Amaal Mallik Relationship Status: फैन्स के इतने लंबे इंतजार के बाद में आखिरकार सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 आ चुका है। 24 अगस्त को अशोक बहुत ही ग्रैंड अंदाज में शुरू हुआ। इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री मारी। इस दौरान मशहूर सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक भी शामिल हुए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमाल मलिक ने प्रीमियर नाइट में सलमान खान के साथ में अपने दिल की कई सारी बातों को शेयर किया। इस दौरान सलमान खान ने सिंगर अमाल मलिक से स्टेज पर ही उनके रिलेशनशिप स्टेटस भी पूछ लिया।
35 की उम्र में सिंगल है अमाल मलिक
हालांकि बिग बॉस 19 के शो के दौरान ही अमाल मलिक ने इस बात को कंफर्म कर दिया कि वह पूरी तरीके से सिंगल है। इस पर बात करते हुए और सिंगर ने यह भी कहा कि “मैं अभी तो सिंगल हुआ थोड़ी सी उम्मीद थी कि प्यार लौटेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”

डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं अमाल मलिक
लेकिन अब बिग बॉस के घर में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अमाल मलिक को बिग बॉस के शो में सच्चा प्यार मिल जाएगा। हालांकि रिलेशनशिप के साथ-साथ सिंगर अमाल मलिक ने अपनी जिंदगी के मुश्किल पलों को लेकर भी बात की। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह डिप्रेशन का शिकार भी हो चुके हैं।
Read More: Sunita Ahuja Govinda First Date: ‘वो बहुत रोमांटिक…’, जब सुनीता-गोविंदा की हुई थी पहली डेट
परिवार से तोड़ दिए थे रिश्ते
अमाल मलिक की उम्र इस समय 35 साल की है और आपको बता दें कि इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह डिप्रेशन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ में सभी रिश्ते नाते तोड़ने की बात कही थी। इसके चलते उनके माता-पिता भी काफी दुखी हो गए थे।
Read More: Ashnoor Kaur: बिग बॉस 19 में जाकर प्यार ढूंढेंगी अशनूर कौर, बोलीं- 3 महीने में…
कुछ बेहतर करने शो में आए हैं अमाल मलिक
लेकिन आपको बता दें कि अब अमाल मलिक खुद को बेहतर तरीके से जानने के लिए और कुछ नया करने के लिए बिग बॉस 19 में आए हैं। अभी शो के जरिए वह कितना आगे जाते हैं यह है तो देखने के लिए आपको शो देखना होगा।