Sudesh Lehri Struggle: जाने माने कॉमेडियन सुदेश लहरी आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है और आपको बता दें कि इस समय वह ‘पति-पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी के वक्त में सुदेश लहरी एक लग्जरियस लाइफ जीते हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं। लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने काफी छोटे-छोटे काम करके गुजारा किया था।
चाय की दुकान पर किया काम
हाल ही में सुदेश लहरी ने नवभारत टाइम्स के साथ में बातचीत की और अपने मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि एक वक्त पर वह चाय की दुकान पर काम किया करते थे।
1 रुपए मिलती थी सैलरी
सुदेश लहरी ने इस पर बात करते हुए बताया कि मैं जालंधर में चाय की दुकान में काम किया करता था। वहां पर मुझे काम करने पर ₹1 मिला करता था। तब चाय के कप और केतली लेकर मैं चाय देने के लिए जाता था और वह दिन काफी ज्यादा याद आते हैं।
सुदेश लहरी ने इस इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने कब और किस तरीके से अपनी कॉमेडी जर्नी की शुरुआत की थी। उन्होंने यह भी बताया कि बचपन में उनका फिल्में देखने का बहुत ज्यादा शौक हुआ करता था।

फिल्मो से हुए इंस्पायर
तब फिल्मों की कहानियों से इंस्पायर होकर सुदेश लहरी को ऐसा लगने लगा कि गरीब लोग ही हीरो बन जाते हैं क्योंकि किसी फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक्टर गरीबी में रहने के बावजूद भी मुंबई आकर अपनी मेहनत और स्ट्रगल के साथ हीरो बन जाता है।
धोए चाय के कप
सुदेश लहरी ने इस दौरान बताया कि “फिल्म की कहानी से जब मैं इंस्पायर हुआ तो छोटे-छोटे काम करने लगा। सब्जियां बेची और चाय के कप भी धोए हैं।” बता दें कि कॉमेडियन अपने अलग-अलग अंदाज में हर एक काम किया करते थे। इसी तरीके से उन्होंने एक्टिंग भी सीख लिया और फिर फंक्शन में परफॉर्म करना शुरू किया और गाने भी गाए।
Read More: Neelam Giri In Bigg Boss 19: बिग बॉस में दिखेंगी भोजपुरी क्वीन? जानें पूरी खबर
ऐसे शुरु की कॉमेडी
ऐसे ही छोटे-छोटे काम करते हुए सुदेश लहरी के मन में खुद की स्किल्स को लेकर कॉन्फिडेंस आने लगा और इसी तरीके से उन्होंने धीरे-धीरे कॉमेडी भी शुरू कर दी थी। देखते ही देखते उनकी कॉमेडी लोगों को पसंद आने लगे और आज वह बड़े कॉमेडियंस की लिस्ट में गिने जाते हैं।