Sumbul Touqeer Khan On Dark Complexion: सुंबुल तौक़ीर खान टीवी इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि उन्होंने काफी बेहतरीन शोज में काम किया है। लेकिन उनका सबसे ज्यादा पापुलैरिटी इमली शो से मिली जिसमें उन्होंने इमली का ही किरदार निभाया था। लेकिन उनको हमेशा से ही उनके सांवले रंग की वजह से काफी ज्यादा भेदभाव का सामना करना पड़ा।
हाल ही में Telly Talk India के साथ में इंटरव्यू के दौरान सुंबुल तौक़ीर खान ने बताया कि ये सोच पूरी तरीके से आउटडेटेड हो चुकी है। एक्ट्रेस ने कहा कि पहले रंगत को लेकर काफी ज्यादा भेदभाव होता था और अब ऑडियंस से लेकर इंडस्ट्री दोनों की ही सोच बदल रही है।
सुंबुल तौक़ीर खान का मानना तो यह भी है की रंगत और लुक्स पर एक्टर्स को रिजेक्ट करना पूरी तरीके से अनफेयर है। एक्ट्रेस ने तो यह भी कहा कि स्किन कलर से ज्यादा स्टार्स के टैलेंट को अहमियत दी जानी चाहिए।
सुंबुल तौक़ीर खान ने कहा कि “इस तरह की प्रॉब्लम से शायद पहले आती होगी। लेकिन पहले डार्क स्किन को लेकर बहुत सारी चीज हुआ करती थी। इसीलिए उसे पर शोज बनाकर हमें उस चीज को नॉर्मल करना पड़ा था।”
Read More: How To Start Toy Making Business? | खिलौने बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
अभिनेत्री ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “काफी सारे प्रोजेक्ट बनाकर हमने यह बताया कि अब यह नॉर्मल है। इसीलिए अब इस तरह की चीजें बंद हो चुकी हैं। यह पहले इतना ज्यादा हुआ करता था और जब मैं छोटी थी तब मेरे साथ में भी बहुत हुआ है।”
Read More: How To Start Masala Making Business? | मसाले बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
एक्ट्रेस ने आगे इस पर बात की और बताया कि “लेकिन अभी लोगों को इस बात का एहसास होने लगा है कि यह सब चीज़ें बकवास है। इन सब चीजों पर बहसबाजी करना पूरी तरीके से गलत था। लोगों को रंगत के बेसिस पर रिजेक्ट करना भी गलत था। अगर किसी भी किरदार को लेकर कुछ क्राइटेरिया है तो बात अलग है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है तो वहां लगता है कि यह क्या कर रहे हो।”
सुंबुल तौक़ीर खान ने आगे कहा कि “गुस्सा, दिल दुखाना और मायूसी से ज्यादा अब इन चीजों से मैं पूरी तरीके से इरिटेट होने लग गई हूं। यह सब बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए।” एक्ट्रेस ने यह साफ कर दिया है कि उन्होंने भी भेदभाव का सामना किया है लेकिन अब इंडस्ट्री बदल रही है।