Sunita Ahuja Govinda First Date: ‘वो बहुत रोमांटिक…’, जब सुनीता-गोविंदा की हुई थी पहली डेट

Sunita Ahuja Govinda First Date: 90 के दशक के मशहूर सुपरस्टार कहे जाने वाले गोविंदा आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। हालांकि इस समय गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में सुनीता आहूजा एक यूट्यूब के तौर पर सामने आई है। अपने यूट्यूब के जरिए वह अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई अपडेट फैंस के साथ में शेयर कर रही है।

गोविन्दा-सुनीता की पहली डेट

हाल ही में सुनीता आहूजा ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग के दौरान गोविंदा के साथ में अपने रिश्ते को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि गोविंदा के साथ में वह पहली बार डेट पर ताज होटल में गई थी। इसी के साथ-साथ सुनीता ने अपने पति से जुड़े हुए कई सारे राज भी खोल डाले।

Sunita Ahuja Govinda First Date
Sunita Ahuja Govinda First Date

टीना के हो जाने के बाद हुई थी पहली डेट

सुनीता आहूजा ने गोविंदा के साथ में अपनी पहली डेट को लेकर बात की और बताया कि “पहली बार जब मुझे गोविंदा डेट पर लेकर गए थे। शादी के बाद और बच्चे होने के बाद। टीना के हो जाने के बाद। तब हम ताज होटल में गए थे और वहां पर उन्होंने शेम्पेन ऑर्डर की।”

Read More: Nausheen Ali Sardar: पिता की मौत के बाद एक्ट्रेस को पड़ा सदमा, घट गया था 20 किलो वजन

मम्मी से इजाजत लेकर पी शेम्पेन

सुनीता आहूजा ने इस पर आगे बात करते हुए बताया कि “टेबल पर शेम्पेन पड़ी हुई थी और गोविंदा ने मुझे कहा कि मम्मी को एक बार कॉल करके मैं आता हूं। तब मम्मी की इजाजत लेकर हमने शेम्पेन पी। यह मेरे लिए सबसे बड़ा रोमांटिक मोमेंट था और मैं इंतजार कर रही हूं कि ऐसा मोमेंट अब दोबारा कब आएगा।”

Read More: Ashnoor Kaur: बिग बॉस 19 में जाकर प्यार ढूंढेंगी अशनूर कौर, बोलीं- 3 महीने में…

38 साल बाद गोविंदा-सुनीता का होगा तलाक?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुनीता आहूजा ने साल 1987 में गोविंदा के साथ में शादी की थी। शादी के बाद में दोनों के दो बच्चे भी हुए। दोनों की शादी को 38 साल हो चुके हैं और लगातार अब इस समय दोनों की तलाक की खबरें सामने आ रही है। हालांकि टीना आहूजा ने इन खबरों को अफवाह बता दिया है।

मेरा नाम मनीष स्वामी है। मैं पिछले 3 साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं। एजुकेशन से लेकर एंटरटेनमेंट और बिजनेस पर मेरी अच्छी पकड़ है। मैं कोशिश करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए जो भी आर्टिकल है वो लोगों को पसंद आए और पूरी जानकारी भी लोगों तक पहुंचे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment